Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘तुमसे ना हो पाएगा’ ने मुझे मेरे संघर्ष और दोस्तों की याद दिलायी: इश्वाक सिंह

मुंबई: कॉमेडी फिल्म ‘तुमसे ना हो पाएगा’ में अपने किरदार को लेकर एक्टर इश्वाक सिंह व्यक्तिगत जुड़ाव महसूस करते हैं। ‘तुमसे ना हो पाएगा’ आज के युवाओं द्वारा सामना की जाने वाली आधुनिक चुनौतियों और हम जिस समाज में रहते हैं, उनके द्वारा बनाए गए ‘नियमों’ का पालन करने की बजाय अपने रास्ते और सपनों का पालन करने में हो रही दुविधा पर आधारित है।

फिल्म में इश्वाक और गौरव पांडे के नेतृत्व में युवा दोस्तों का एक ग्रुप समाज के ‘लोग क्या कहेंगे’ रवैये के साथ खड़ा है। परफेक्ट बनने का दबाव अक्सर व्यक्ति पर बहुत भारी पड़ता है और वह इससे छुटकारा पाना चाहता हैं। यहीं से गौरव (इश्वाक सिंह) की कहानी शुरू होती है, जो कॉरपोरेट की मुश्किलों से बाहर निकलकर कुछ हासिल करना चाहता है।

अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए इश्वाक ने कहा, ‘इस किरदार के बारे में जो बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, वह यह है कि यह उस समय की याद दिलाता है, जब मैंने अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए खुद से संघर्ष किया था, जो कि एक अभिनेता बनना था।‘

इश्वाक ने कहा, ’यह सिर्फ कॉर्पोरेट जीवन नहीं है, जिसमें हास्य है। यह व्यंग्यपूर्ण और अविश्वसनीय रूप से प्रासंगिक है। मेरा मतलब है, इसी तरह हम सभी जीवन की खुशियों का अनुभव करते हैं। जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो यह बहुत प्रासंगिक लगी, जैसे मैं और मेरे दोस्त कैसे बात करते हैं।’

उन्होंने कहा, ’इस तरह हम एक-दूसरे को चिढ़ाते थे, खुद पर हंसते थे और खुद को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते थे। कई बार, आपको शॉट मिलते हैं, और आप जानते हैं कि आप इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं, इसलिए आप इसे हंस कर टाल देते हैं। ये सारी चीजें, यही इसमें हास्य है। मैंने वास्तव में इसका आनंद लिया क्योंकि यह मेरे बहुत करीब महसूस हुआ।’

नितेश तिवारी और अभिषेक सिन्हा की ‘तुमसे ना हो पाएगा’ स्टार स्टूडियोज, आरएसवीपी, रॉय कपूर फिल्म्स, अर्थस्की पिक्चर्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मति है।इसकी स्ट्रीमिंग 29 सितंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी।

Exit mobile version