Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

टीवी स्टार्स धूमधाम से मना रहे दशहरा, अलग अंदाज में दी सबको बधाई

मुंबई: अभिनेत्री आस्था शर्मा, पुनीत वशिष्ठ, राघव ठाकुर और आंचल साहू ने विजयदशमी के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए इस उत्सव से जुड़ी अपनी यादें साझा की।विजयादशमी हर साल नवरात्रि के अंत में मनाया जाता है। यह अश्विन महीने के दसवें दिन मनाया जाता है, जो दुर्गा पूजा के अंत का प्रतीक है। यह राक्षस राजा रावण पर भगवान राम की जीत के उपलक्ष्य में भी मनाया जाता है।

शो ‘नीरजा… एक नई पहचान’ में ‘नीरजा’ की भूमिका निभाने वाली आस्था ने कहा, ‘दशहरा पारंपरिक कपड़े पहनने और परिवार और दोस्तों के साथ राम लीला देखने की यादें वापस लाता है।‘उन्होंने कहा, ‘‘हमें खिलौने, तलवारें और हनुमान जी की गदा भी मिलेगी और हम अपने घरों को तोरण और फूलों से सजाएंगे। इस दशहरे पर हमारे अंदर की अच्छाइयों की हमेशा जीत हो और कोई भी नकारात्मकता हमेशा के लिए दूर हो जाए।’

पुनीत ‘शिव शक्ति-तप त्याग तांडव’ में नारद मुनि की भूमिका निभाते हैं।उन्होंने कहा, ‘‘मुझे रावण दहन का भव्य नजारा देखने के लिए अपने माता-पिता के साथ जाने की वार्षकि परंपरा याद है। इस अनुभव ने मुझ पर अमिट छाप छोड़ी है। इसने मुझे सिखाया कि हमें अपने भीतर के राक्षसों पर विजय प्राप्त करनी चाहिए और आत्मज्ञान को अपनाना चाहिए।‘

उन्होंने कहा, ‘‘यह उत्सव का अवसर हमारे लिए जीवन के उज्ज्वल क्षणों का जश्न मनाने का समय है। यह खुद को नकारात्मकता से मुक्त करने का एक अवसर है। आइए हम धार्मकिता और दयालुता का मार्ग चुनने के लिए प्रतिबद्ध हों।’’’सुहागन’ में कृष की भूमिका निभाने वाले राघव ने कहा, ’मुझे दिल्ली में दशहरा मनाने की याद आती है। सभी घरों को रोशनी, सजावट और गेंदे के फूलों से दशहरे जैसा लुक दिया जाता था। मैं अपनी मां की परंपरा का पालन करते हुए उपवास करता था। यह एक ऐसी प्रथा है जिसका मैं आज भी पालन कर रहा हूं।’

उन्ज़्होंने कहा, ‘‘मैं प्रार्थना करता हूं कि हम सही काम करने में विश्वास बनाए रखें, चाहे वह कितना भी कठिन क्यों न हो। मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मैं सेट पर पूरी ‘सुहागन’ टीम के साथ दशहरा मनाने की तैयारी कर रहा हूं।’परिणीति’ में परिणीत की भूमिका निभाने वाली आंचल ने कहा, ‘इस विशेष दिन पर मैं अपने परिवार के साथ बिताए गए पलों और मिठाइयों का लुत्फ उठा रही हूं। यह त्योहार हमें सिखाता है कि हमें अपने भीतर के अंधेरे को पहचानना चाहिए और उसे खत्म करने पर काम करना चाहिए।’

उन्ज़्होंने कहा, ‘‘हमारे शो परिणीति में, नीति (तन्वी डोगरा) जो परी की सबसे अच्छी दोस्त है, राजीव और परी के खिलाफ साजिश रचती नजर आएगी। यह दशहरा उनकी आॅन-स्क्रीन दोस्ती के भी अंत का प्रतीक होगा।’’यह शो कलर्स पर प्रसारित होता है।

Exit mobile version