Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

TVF ने मनाया भारत की पहली वेब सीरीज Permanent Roommates के 10 साल पूरे होने का जश्न

Permanent Roommates : TVF ने 2014 में भारत की पहली वेब सीरीज परमानेंट रूममेट्स लॉन्च करके भारतीय कंटेंट इंडस्ट्री को बदल दिया। ये शो तान्या की दिलचस्प कहानी बताता है, जो मिकेश के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है, जो यू.एस. में रहता है। जब वो उसे शादी के लिए प्रपोज करने का फैसला करता है, तब उन्हें अपने रिश्ते में अंजाने चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसमें TVF ने ह्यूमर को रियलिटी के साथ मिलाकर दिखाया, जिससे साबित हुआ कि उन्हें दर्शकों की पसंद की अच्छी समझ है। इस तरह, उन्होंने ऐसा कंटेंट दिया जो लोगों से जुड़ सका। ऐसे में अब परमानेंट रूममेट्स की 10वीं एनिवर्सरी का जश्न मनाने के लिए, TVF ने एक पुरानी यादों को ताजा करने वाला वीडियो जारी किया है।

सोशल मीडिया पर TVF ने परमानेंट रूममेट्स का एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें तान्या और मिकेश की कहानी बताई गई है। उन्होंने वीडियो के साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है।

“”तान्या के “ओह गॉड, मिकेश!” से लेकर मिकेश के “अरे यार तान्या!” तक, यह हर झगड़े के पल में प्यार ढूंढने का एक दशक रहा है। जब हम दस साल का जश्न मना रहे हैं, हम बस ये कहना चाहते हैं कि ये सफर मिकेश के प्रपोजल की तरह उतना ही एपिक और अप्रत्याशित रहा है। ये है उन हंसी, उन आंसुओं, और हजारों फैंस के लिए, जिन्होंने अपनी लव स्टोरी को स्क्रीन पर देखा। थैंक यू, आप सभी का हमारा परमानेंट रूममेट्स बनने के लिए!💖”

परमानेंट रूममेट्स TVF के सफर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा। इस शो के साथ वेब सीरीज का कल्चर इंट्रोड्यूस करके, TVF ने कंटेंट इंडस्ट्री में लीड किया और TVF पिचर्स, TVF ट्रिपलिंग, कोटा फैक्ट्री, गुल्लक, पंचायत, वेरी पारिवारिक और भी रिलेटेबल सीरीज बनाईं।

Exit mobile version