विज्ञापन

उफ्फ! उर्फी तुम्हारा यह अतरंगी स्टाइल, क्या हमारी जान लोगी…एक्ट्रेस को देख लोगों ने पकड़ा अपना सिर

एंटरटेनमेंट डेस्क: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। उर्फी का स्टाइल कई बार लोगों को सिर पकड़ने पर मजबूर कर देता है। एक्ट्रेस कई बार न्यूड फोटोशूट करवा चुकी है, तो कभी ऐसे कपड़ों में पब्लिक के सामने आई कि लोगों ने उसे काफी ट्रोल किया। वहीं अब लोगों ने.

- विज्ञापन -

एंटरटेनमेंट डेस्क: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। उर्फी का स्टाइल कई बार लोगों को सिर पकड़ने पर मजबूर कर देता है। एक्ट्रेस कई बार न्यूड फोटोशूट करवा चुकी है, तो कभी ऐसे कपड़ों में पब्लिक के सामने आई कि लोगों ने उसे काफी ट्रोल किया।

वहीं अब लोगों ने उर्फी का नया लुक देखकर अपना सिर पकड़ लिया। उर्फी जावेद बॉलीवुड एक आइकॉनिक किरदार बाबू भइया के लुक में स्पॉट हुई। इस दौरान एक्ट्रेस के साथ कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा भी दिखीं। दोनों ने एक साथ खूब मस्ती की, लेकिन उर्फी और अंजिल को यूं देखकर ट्रोल्स भी एक्टिव हो गए हैं।

रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं उर्फी जावेद-अंजलि अरोड़ा

बीती रात उर्फी जावेद और अंजलि अरोड़ा एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए। इस दौरान दोनों ने एक साथ खूब सारी मस्ती की। दोनों यहां से डिनर करके बाहर आई थीं। उर्फी जावेद के लुक ने इस बार भी सबको हैरान कर दिया। उर्फी बाबू भइया के लुक में दिखीं, जिसमें वह काफी फनी लग रही थीं। वहीं अंजलि अरोड़ा ने अपने लुक से सबको इंप्रेस कर दिया। अंजलि ने व्हाइट साटन साड़ी को इंडो-वेस्टर्न अंदाज में कैरी किया। इस लुक में वह स्टनिंग लगीं।

उर्फी जावेद और अंजलि अरोड़ा ने की मस्ती

उर्फी जावेद और अंजलि अरोड़ा ने रेस्टोरेंट के बाहर जमकर मस्ती की। दोनों एक साथ पैपराजी को अलग-अलग अंदाज में पोज देती दिखीं। इतना ही नहीं, दोनों पैपराजी से खूब सारी बातें भी कर रही थीं। अंजलि अरोड़ा और उर्फी जावेद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पैपराजी उर्फी को अंजलि की मां बता रहे हैं। इस मौके पर उर्फी भी बोलती हैं, ‘अगर बेटी ऐसी हो तो मैं मां बनने के लिए तैयार हूं।’

 

वहीं सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद और अंजलि अरोड़ा की एक-एक तस्वीर वायरल हो रही है। दोनों की फोटोज को कुछ लोग पसंद कर रहे हैं, तो कुछ दोनों को ट्रोल भी कर रहे हैं। अंजिल अरोड़ा और उर्फी जावेद की इन फोटोज पर एक यूजर ने लिखा, ‘एक छपरी दूसरी छपरी से मिली।’ दूसरे ने लिखा, ‘दो पागल औरत एक साथ।’ लोग दोों की फोटो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

- विज्ञापन -
Image

Latest News