Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘Ravan’ बन सड़कों में उत्तरी Urfi Javed, पहना कुछ ऐसा देख बचा भी लगा रोने, मांगी माफ़ी

उर्फी जावेद अपने यूनिक ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। हर बार सभी को उनका ये अजीब अंदाज बेहद हैरान कर देता है। उनका हर लुक पुरे सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। इस बार भी उर्फी ने अपने बोल्डनेस और अजीब कपड़ों के अंदाज से सभी को हैरान कर दिया है। उनकी इस लुक को देख कर हर कोई हैरान रह गया।

दरअसल, उर्फी ने दशहरे पर ऐसा लुक क्रीट किया के जिसने भी देख वो या तो हैरान रह गया या किसी की हस्सी ही नहीं रुक पाई। आपको बता दें के विजयदशमी के दिन भी उर्फी जावेद अपनी हरकतों से बाज नहीं आई हैं। उर्फी ने रिवीलिंग ब्लैक शॉर्ट्स के साथ क्रॉप टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं, जिसमें पर उन्होंने ‘नंगा नाच’ लिखवाया है। सिर्फ यही नहीं बल्कि उर्फी ने रावण के 10 सरों को ध्यान में रखते हुए 10 चश्मों को एक ही कतार में जोड़कर कैरी किया है। बता दें के उर्फी की ये वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। ये विडिओ काफी तेजी से वायरल हो रही है।

Exit mobile version