Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आपने अतरंगी स्टाइल में पुलिस स्टेशन पहुंची Urfi Javed, जानिए क्या है मुद्दा

उर्फी जावेद आपने अतरंगी स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। यहां तक की वह अपने इसी अतरंगी स्टाइल के साथ बांद्रा पुलिस स्टेशन में पहुंचीं तो मीडिया का वहां तांता लग गया। अब वो वहां क्यों गई थीं ये तो खैर किसी को नहीं पता लेकिन अपने लुक और अंदाज को लेकर वो छा गई हैं।

बड़ी खबरें पढ़ेंः सालाें बाद छलका Gauahar Khan का दर्द, कहा- इस सुपरस्टार ने की मेरे साथ गंदी हरकत, कमरे में बंद कर…

उर्फी जावेद बंधे हुए बाल, कटी-फटी जींस, ग्रीन ब्लेजर और टॉप पहनकर जा पहुंचीं थाने और आ गई सब की नजरों में। वहीं सिर्फ यही नहीं अपनी नई जैकेट को लेकर वो खास चर्चा में रहीं। दरअसल, उस ब्लेजर पर जो लिखा था वो था ही इतना हटके। उर्फी ने जो जैकेट पहनी थी उसके बैक पर लिखा था- डॉन को पकड़ना। इस डायलॉग को उर्फी ने अधूरा ही छोड़ा था, लेकिन जब वो पुलिस स्टेशन से आईं तो फोटोग्राफर्स ने उनसे पूछ ही लिया कि आखिर वो डॉन है कौन जो पकड़ में ही नहीं आ रहा है।

बड़ी खबरें पढ़ेंः Bigg Boss 17 : Isha Malviya और Abhishek Kumar अब होंगे हमबिस्तर!

Exit mobile version