मुंबई : उर्फी जावेद (Urfi Javed) हर बार अपने फैशन को लेकर सोशल मीडिया छाई रहती हैं। उर्फी जावेद ने महज 25 साल की उम्र में ही अपनी एक अलग पहचान बना ली है। अपनी इसी खूबी की वजह से वो सभी का ध्यान खुद की ओर खींच लेती हैं। हर बार वह कुछ नया करके सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं। उर्फी जावेद ने साेशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियाे शेयर किया हैं, जिसमें वह की-बोर्ड (Keyboard) से अपने बदन को ढका रही हैं। उर्फी का ये वीडियाे साेशल मीडिया में बहुत तेजी के साथ वायरल हाे रहा हैं।
उर्फी जावेद (Urfi Javed) के इस वीडियाे में कई सारे लाेगाें के कमेंट भी आ रहे हैं। उर्फी ने इस विडियाे काे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर किया है, जिसमें वह टॉपलेस होकर अपने बदन को कीबोर्ड से ढका रही है। इसी के साथ उर्फी ने कीबोर्ड की मदद से पैंट बनाई है। उर्फी जावेद ने वीडियो (Video) के साथ कैप्शन -कम्प्यूटर लिखा हैं।