Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शाहरुख खान की दीवानी हैं उर्वशी ढोलकिया, कह- ’मैं उनसे प्यार करती हूं’

मुंबई: ‘कसौटी जिंदगी की’ में अपने किरदार ‘कोमोलिका’ से मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने सुपरस्टार के साथ एक करीबी मुलाकात के किस्से को शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने ‘झलक दिखला जा’ में शाहरुख खान के गाने पर परफॉर्म करने का फैसला क्यों किया।इस वीकेंड सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो की थीम ‘चार्टबस्टर का ब्लॉकबस्टर’ होगी।सितारे क्लासिक ट्यून से लेकर लेटेस्ट चार्ट-टॉपर्स तक, बॉलीवुड गानों पर परफॉर्में करेंगे।

इस कड़ी में उर्वशी ने अपने कोरियोग्राफर वैभव घुगे के साथ फिल्म ‘परदेस’ के आइकोनिक ट्रैक ‘दो दिल मिल रहे हैं’ पर परफॉर्म किया।1997 के रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा ‘परदेस’ में शाहरुख और महिमा चौधरी मुख्य भूमिका में हैं।उर्वशी ने अपने परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए कहा, ’मैं हमेशा से शाहरुख खान की फैन रही हूं। शाहरुख से ज्यादा खूबसूरती से प्यार को कोई नहीं समझा सकता। यह एक्ट पूरी तरह से प्यार के बारे में था और मेरे लिए, डांस एक ऐसी चीज है, जिसे मैं व्यक्त कर सकती हूं। बस, उन्हें देखो और तुम उनके दीवाने हो जाओगे। लोग उन्हें ‘किंग आफ रोमांस’ कहते हैं, लेकिन मैं उन्हें ‘किंग आफ लव’ कहती हूं।’

उन्होंने आगे कहा, ’मुझे अच्छी तरह याद है कि मैंने उनकी क्रिकेट टीम के लिए एक ऐड किया था। वह बहुत मजेदार था। उन्होंने मुझे यह कहते हुए फोन किया कि हम चाहते हैं कि आप यह ऐड करें, और मैंने यह सोचकर कॉल काट दिया कि कोई मेरे साथ मजाक कर रहा है, क्योंकि मेरे आस-पास हर कोई जानता है कि मैं एक शाहरुख की कितनी बड़ी फैन हूं। मैं उनसे प्यार करती हूं। उन्होंने मुझे दोबारा फोन किया और कहा कि वह सीरियस हैं और मुझे डबिंग के लिए आने के लिए कहा। जब तक मैं सेट पर पहुंची, तो मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मैं उनके लिए विज्ञापन कर रही हूं।’’झलक दिखला जा’ सोनी पर प्रसारित होता है।

Exit mobile version