Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इंटरनेशनल स्टार Jason Derulo के साथ स्पॉट हुईं Urvashi Rautela, पहुंचे थे डिनर करने

मुंबई: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को हाल ही में इंटरनेशनल स्टार जेसन डेरुलो के साथ देखा गया। ‘जलेबी बेबी’ हिटमेकर इस समय अपने काम के सिलसिले में भारत में हैं।उर्वशी और जेसन जल्द ही इंटरनेशनल म्यूजिक वीडियो ‘सोनिये’ में साथ नजर आएंगे जो जल्द ही रिलीज होने वाला है।

उर्वशी ने मेटैलिक सिल्वर स्लीवलेस प्लंजिंग नेकलाइन क्रॉप टॉप पहना था, जिसमें पीछे की तरफ स्ट्रिंग्स लगी हुई थीं, साथ ही ब्लैक ट्राउजर और नुकीले फ्लेयर्ड टो पंप हील्स थे। एक्ट्रेस ने डायमंड ईयररिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट किया।

उर्वशी ने अपने लुक को परफेक्ट हाई, स्लीक पोनीटेल, ब्लश गाल और ग्लॉसी लिप्स के साथ पूरा किया।जेसन ने ब्लैक रिप्ड जींस और स्पोर्ट्स शूज पहना हुआ था। उन्होंने बालों का रंग नीला था। दोनों ने मुस्कुराते हुए पपराजी के लिए एक साथ पोज दिया।

Exit mobile version