Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Vanvaas BTS: नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और राजपाल यादव के हंसी से भरे खास पल की देखें झलक

Vanvaas BTS

Vanvaas BTS

Vanvaas BTS : जी स्टूडियोज और अनिल शर्मा की फिल्म वनवास, एक ऐसी कहानी है जो दिलों को छूने का वादा करती है। भावनाओं से भरे टीजर ने दर्शकों की रुचि जगा दी है और अब वे इस पारिवारिक गाथा का इंतज़ार कर रहे हैं। जैसे-जैसे फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ रहा है, वैसे-वैसे मुख्य अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ने सेट से एक बिहाइंड द सीन्स फोटो शेयर की है। इससे लोगों की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है।

सेट से उत्कर्ष शर्मा ने एक दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह नाना पाटेकर और राजपाल यादव के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन ने लिखा है: “हमें किस बात पर हंसी आ रही है? @iamnanapatekar @rajpalofficial #Vanvaas #20thdecember”

इससे दर्शकों में इस इमोशनल कहानी को बड़े पर्दे पर देखने का एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गया है। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है, जो गदर: एक प्रेम कथा, अपने और गदर 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए मशहूर हैं। नाना पाटेकर जैसे दिग्गज कलाकार ने फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है, और उत्कर्ष शर्मा गदर 2 की सफलता के बाद फिर से बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे।

नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत, वनवास अनिल शर्मा द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित है और इसे ज़ी स्टूडियो द्वारा दुनिया भर में रिलीज़ किया जाएगा। यह फिल्म क्रिसमस पर रिलीज़ होगी और 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में आएगी।

Exit mobile version