Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Vidya Balan और Prateek Gandhi की फिल्म ‘दो और दो प्यार’19 अप्रैल को होगी रिलीज़

मुंबई:विद्या बालन और प्रतीक गांधी स्टारर ‘दो और दो प्यार’ 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म ‘दो और दो प्यार’ के निर्माताओं ने फिल्म ‘दो और दो प्यार’ की रिलीज डेट 19 अप्रैल की घोषणा करते हुए एक आकर्षक नए पोस्टर को लांन्च किया,

इस फिल्म में विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति की अहम भूमिका है। यह फिल्म फिल्म कंटेम्प्ररी रोमांस प्यार, हंसी और मॉडर्न रिलेशनशिप की जबरदस्त कहानी को दर्शाएगी। एलिप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत, फिल्म ‘दो और दो प्यार’ को शीर्ष गुहा ठाकुरता ने निर्देशित किया है , जो इस फिल्म के साथ अपने फीचर करियर की शुरुआत कर रही हैं।

Exit mobile version