Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इंडियाज इमरजेंसी का निर्देशन करेंगे Vikramaditya Motwane

मुंबईः उड़ान और लुटेरा जैसी शानदार फिल्मों से पहचान बनाने वाले निर्माता विक्रमादित्य मोटवानी दो अन्य प्रोजेक्ट्स के निर्देशन के लिए तैयार हैं। पहला प्रोजेक्ट इंडियाज इमरजेंसी तीन-भाग वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज है। यह भारत की आजादी के बाद के इतिहास के सबसे काले अध्यायों में से एक आपातकाल की कहानी बताएगा जो पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाया गया था। डॉक्यूमेंट्री सीरीज स्वानंद किरकिरे द्वारा सुनाई जाएगी, और इसमें फुटेज और एनीमेशन का संयोजन होगा, जो देश को हिलाकर रख देने वाली घटनाओं को जीवंत करेगा। विक्रम ने दोनों प्रोजेक्ट्स के लिए अप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ हाथ मिलाया है।

उसी के बारे में बात करते हुए, मोटवानी ने कहा, कि ‘मैं इन दो महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स के लिए अप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ साझेदारी करके रोमांचित हूं। ब्लैक वारंट और इंडियाज इमरजेंसी दोनों भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण अध्यायों को उजागर करती हैं।‘ दूसरी सीरीज सुनील गुप्ता और सुनेत्र चौधरी द्वारा लिखित पुस्तक ब्लैक वारंट – कन्फेशन्स ऑफ ए तिहाड़ जेलर का रूपांतरण है।

भारत की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ और वहां बंद कैदियों के आसपास के रहस्य और पहेली की एक झलक पेश करते हुए कहानी को एक युवा जेलर के माध्यम से बताया गया है। अप्लॉज एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक समीर नायर ने एक बयान में कहा, ‘अप्लॉज एंटरटेनमेंट में, हमारा दृष्टिकोण हमेशा दर्शकों को लुभाने वाली सम्मोहक स्टोरी बनाने का रहा है। शानदार विक्रमादित्य मोटवानी और आंदोलन फिल्म्स के साथ हाथ मिलाने से हमें सीमाओं को आगे बढ़ाने की अनुमति मिलती है।‘

Exit mobile version