विज्ञापन

Vikrant Massey की परफॉर्मेंस ने ‘The Sabarmati Report’ को बनाया है और भी खास, 12वीं फेल से अपने नए किरदार के कनेक्शन पर की बात

मुंबई : द साबरमती रिपोर्ट साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक बन चुकी है। इसका टीज़र उस कहानी की एक जबरदस्त झलक पेश करता है, जो भारत की एक चौंकाने वाली ऐतिहासिक घटना पर आधारित है। विक्रांत मैसी के एक और दमदार रोल के साथ फर्स्ट लुक दर्शकों के बीच काफी उत्साह जगा.

- विज्ञापन -

मुंबई : द साबरमती रिपोर्ट साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक बन चुकी है। इसका टीज़र उस कहानी की एक जबरदस्त झलक पेश करता है, जो भारत की एक चौंकाने वाली ऐतिहासिक घटना पर आधारित है। विक्रांत मैसी के एक और दमदार रोल के साथ फर्स्ट लुक दर्शकों के बीच काफी उत्साह जगा चुका है।

द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं, और उनका जबरदस्त परफॉर्मेंस फिल्म की गहन कहानी को और मजबूती दे रहा है। हाल ही में 12वीं फेल में अपने रोल से दर्शकों को प्रभावित करने के बाद, उन्होंने दोनों फिल्मों के किरदारों में एक खास कनेक्शन महसूस किया है। उन समानताओं पर बात की है, जो हर भूमिका को गहरे स्तर पर असरदार बनाती हैं।

इन समानताओं पर बात करते हुए विक्रांत ने कहते हैं, “दिलचस्प बात यह है कि मेरी भूमिका 12वीं फेल और साबरमती रिपोर्ट में कुछ खास समानताएं हैं। दोनों किरदार सोच-समझकर काम करते हैं और रोजमर्रा के कामों में चुनौतियों का सामना करते हैं। दोनों किरदारों के संघर्ष से लोग जुड़ सकते हैं और वे बहुत इच्छाशक्ति वाले हैं। मैंने दोनों किरदारों में ढलने और स्क्रिप्ट की ज़रूरत के हिसाब से उनकी खास बातें दिखाने की कोशिश की है।”

बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं, जो धीरज सरना द्वारा डायरेक्टेड और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस है, जिसे दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी।

Latest News