Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

13 अक्टूबर को रिलीज होगी विनय पाठक की फिल्म ‘अब तो सब भगवान भरोसे’

पटना: बॉलीवुड अभिनेता विनय पाठक की फिल्म अब तो सब भगवान भरोसे 13 अक्टूबर को रिलीज होगी ‘अब तो सब भगवान भरोसे’ भारत सहित यूके, यूएस, आस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड के सिनेमा घरों में रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन शिलादित्य बोरा ने किया है जबकि कहानी और पटकथा सुधाकर नीलमणि एकलव्य ने लिखी है।फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में यहां आये विनय पाठक ने बताया,हमारी फ़ल्मि एक ज़रुरी फ़ल्मि है। अनोखी फ़ल्मि है। इसे सभी देखना चाहिए। फ़ल्मि बिहार के पृष्ठभूमि पर आधारित है। लकी हूं कि मैं इस फ़ल्मि का अहम हिस्सा हूँ। यह फ़ल्मि शिलादित्य बोरा के निर्देशन बनी पहली है।

शिलादित्य बोरा ने कहा,फ़ल्मि अब तो सब भगवान भरोसे वास्तविक जीवन पर आधारित ज़रुर है लेकिन अनुभव करोड़ों लोग से मेल खाती है। फ़ल्मि के असोसिएट प्रोड्यूसर रविराज पटेल ने कहा कि अब तो सब भगवान भरोसे सही शिक्षा और ग़लत शिक्षा के बीच की व्यथा पर गम्भीर बात रखती है।इस अवसर पर अमेटी यूनिवर्सिटी पटना के कुलपति डॉक्टर विवेकानंद पांडेय ने कहा कि विनय पाठक जैसे अभिनताओं से बिहार का मान बढ़ा है। हम गौरवान्वित हैं कि वह पटना आए हैं। मैं उनकी फ़ल्मि के शुभकामनाएँ देता हूँ।

Exit mobile version