Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Vipul Amrutlal Shah की कंप्लीट एंटरटेनर ‘हॉलिडे’ की रिलीज को पूरे हुए 10 साल, प्लॉट, ट्रीटमेंट, परफॉर्मेंस के बारे में फिल्म मेकर ने की बात

मुंबई : विपुल अमृतलाल शाह की 2014 में रिलीज हुई “हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी” को रिलीज हुए 10 साल हो गए हैं। ऐसे में यह ध्यान वाली बात है कि इस फिल्म ने देशभक्ति के साथ कभी ना भूलने वाली एंटरटेनमेंट की कहानी सबके सामने लाई थी। ए.आर. मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में अक्षय कुमार ने एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाई थी। उनके अलावा इसमें सोनाक्षी सिन्हा, फ्रेडी दारूवाला, सुमित राघवन और गोविंदा भी अहम भूमिकाएं में थे।

“हॉलिडे” की कहानी एक इंडियन आर्मी ऑफिसर पर आधारित है, जो छुट्टी मनाने मुंबई आता है। हालांकि, इस दौरान वह एक स्लीपर सेल नेटवर्क के टेररिस्ट लीडर की तलाश करता है और उसके कमांड में मौजूद सभी स्लीपर सेल को डीएक्टिवेट कर देता है। फिल्म में ह्यूमर के साथ-साथ एक सैनिक की अपने देश के लिए ताकत, समर्पण और गरिमा को भी बेहतरीन अंदाज में दर्शाया गया है। अक्षय कुमार की बेहतरीन एक्टिंग और कुछ रोमांचक एक्शन सीन्स के साथ यह फिल्म देशभक्ति की भावना को सामने लाती है।

हॉलिडे की 10वीं एनिवर्सरी पर प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने ऐसी शानदार फिल्म बनाने के पीछे की अपनी सोच को जाहिर किया है। वह कहते हैं, “हॉलिडे जासूसी थ्रिलर शैली की एक नई फिल्म थी, जो दर्शकों के सामने आई और यह एक बड़ी सफलता बन गई। मुझे लगता है कि प्लॉट, ट्रीटमेंट, परफॉर्मेंस, सभी इतने नए और इतने शानदार थे कि दर्शकों ने इससे तुरंत कनेक्शन महसूस किया। मुझे लगता है कि यह अक्षय कुमार के बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक है। इस किरदार के लिए जो ज़रूरी था, वह था एक बहुत ही शांत व्यवहार और फिर अचानक से अंदर मौजूद होशियारी, जिसे अक्षय ने बहुत ही आसानी और खूबसूरती से पेश किया।

मुरुगडोस सर का डायरेक्शन, जिस तरह से उन्होंने फिल्म लिखी थी, और जिस तरह से उन्होंने फिल्म को डायरेक्ट किया वह शानदार था। मैं कहूंगा की सभी ने सोनाक्षी, फ्रेडी और बाकी सभी एक्टर्स ने अपने अपने किरदार के साथ बेहद शानदार तरीके से परफॉर्म किया था। मुझे लगता है कि यही कारण था कि इंडियन सिनेमा में स्लीपर सेल का कॉन्सेप्ट बहुत नया था और इसने दर्शकों के दिलों को छू लिया। इसलिए, मुझे लगता है कि कुल मिलाकर यह एक कंप्लीट पैकेज था और हम इस बात को लेकर बहुत श्योर थे। गोविंदा सर का कैमियो फिल्म में एक शानदार कैमियो था। इसलिए कुल मिलाकर, जब हमने फिल्म देखी, एडिट्स में भी या जब हम स्क्रिप्ट पढ़ रहे थे, हम सभी जानते थे कि हमारे हाथ में कुछ बहुत खास है और मुझे खुशी है कि 10 साल के समय में फिल्म ने दर्शकों के मन में एक तरह का कल्ट स्टेटस हासिल कर लिया है।”

“हॉलिडे” एक कंप्लीट एंटरटेनर फिल्म थी। इसकी शानदार कहानी के अलावा, इसके म्यूजिक एल्बम में “शायराना”, “तू ही तो है”, “अश्क ना हो”, “ब्लेम द नाइट” और “पलंग तोड़” जैसे हिट गाने थे। दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया और क्रिस ने भी इसकी खूब प्रशंसा की। यह बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही।

Exit mobile version