Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IPL के फाइनल्स से बाहर हुई विराट कोहली की टीम RCB, एक्ट्रेस हुई निराश, वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फेमस क्रिकेटर विराट कोहली को फैंस पॉवर कपल में गिनते है। वहीं दोनों एक-दूसरे को बहुत सपोर्ट भी करते है। पति पत्नी एक-दूसरे को सपोर्ट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते है। इसी बीच अनुष्का शर्मा की आईपीएल 2024 की एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल आपको बता दे कि अनुष्का शर्मा अपने पति की टीम आरसीबी को सपोर्ट करती हुई नजर आ रही हैं। लेकिन RCB फाइनल में पहुंचने से पहले बाहर हो गई।

जिसका दुख अनुष्का के चेहरे पर देखा जा सकता है। दरअसल आरसीबी चार विकेट के चलते राजस्थान रॉयल्स से हार गई, जिसके बाद वह फाइनल्स से बाहर हो गए। जिसका अफसोस एक्ट्रेस के चेहरे पर देखने को मिला। अनुष्का की ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में अनुष्का शर्मा को स्टेडियम के वीआईपी बॉक्स खड़ी दिख रही।

एक्टेस मैच के बारे में दोस्तों से बात करते बहुत निराश नजर आ रही हैं। इस दौरान की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। वही कई यूजर्स ने इस पर कमैंट्स भी किए। एक यूजर ने लिखा, ”वह हमेशा विराट के लिए मौजूद हैं।” एक दूसरे यूजर ने उन्हें “खूबसूरत जोड़ी”। अन्य एक यूजर ने लिखा, और उन्होंने अपने पति के लिए अपना करियर भी छोड़ दिया।

Exit mobile version