Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मुंबई में होगा ‘War 2’ का climax शूट, दावा Jr NTR और Hrithik की भिड़ंत होगी शानदार

मुंबई: सुपरस्टार ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर आगामी फिल्म ‘वॉर 2’ में एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग 15 दिनों तक चलेगी। एक सूत्र ने बताया, यह आसानी से किसी भी एक्शन फिल्म के लिए शूट किया गया सबसे बड़ा क्लाइमेक्स सीक्वेंस है। भारत के दो सबसे बड़े सुपरस्टार एक शानदार एक्शन सीक्वेंस शूट करने जा रहे हैं, जिसका क्लाइमेक्स जब लोग सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर देखेंगे तो उनके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

बड़े क्लाइमेक्स की शूटिंग मुंबई में की जाएगी और वाईआरएफ ने ऐसा सेट बनाया है जो किसी भी जानकारी को लीक होने से बचाने के लिए एक किले की तरह है।

सूत्र ने कहा,वॉर 2 की कहानी के बारे में कुछ भी लीक नहीं हुआ है। इससे पता चलता है कि वाईआरएफ के लिए हर चीज कितनी कड़ी सुरक्षा में है। यह 2025 की सबसे बड़ी रिलीज होगी, क्योंकि यह वास्तव में एक अखिल भारतीय फिल्म है जो ऋतिक और एनटीआर को एक साथ लाती है।

वॉर 2 14 अगस्त, 2025 को रिलीज होने वाली है। इसमें कियारा आडवाणी भी हैं।

इस फिल्म में ऋतिक मेजर कबीर धालीवाल की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी भी हिंदी फिल्मों में डेब्यू करेंगे। यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित 2019 की एक्शन थ्रिलर फिल्म वॉर का सीक्वल है।

फिल्म में ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर, आशुतोष राणा, अनुप्रिया गोयनका, दीपानिता शर्मा, संजीव वत्स, मशहूर अमरोही, यशराज सिंह, आरिफ जकारिया और मोहित चौहान जैसे मंझे हुए कलाकार हैं। फिल्म में, एक भारतीय रॉ एजेंट को अपने पूर्व गुरु को खत्म करने का काम सौंपा जाता है।

Exit mobile version