Web Series : हर साल कई वैब सीरीज रिलीज होती हैं। इस साल यानी कि 2024 में भी ऐसी कई बड़े व छोटे बजट वाली सीरीज अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम हुईं। इस वर्ष की सबसे पॉपुलर वैब सीरीज में संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’, पंकज त्रिपाठी स्टारर ‘मिर्जापुर 3’, वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की ‘सिटाडेल हनी बनी’ आदि शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं साल 2024 की उन कुछ खास वैब सीरीज के बारे में जिन्होंने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया:
‘ग्यारह ग्यारह’ वैब सीरीज
‘ग्यारह ग्यारह’ ने रिलीज होते ही दर्शकों के दिल में एक अलग जगह बना ली थी। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी। यह इस साल की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वैब सीरीज की लिस्ट में शामिल हो गई है। ‘ग्यारह ग्यारह’ दमदार कहानी, टाइम ट्रैवल और मिस्ट्री पर आधारित है। 8 एपिसोड की इस सीरीज में राघव जुयाल, कृतिका कामरा, धैर्य कर्वा और मुक्ति मोहन जैसे कलाकार हैं।
हीरामंडी: द डायमंड बाजार
बॉलीवुड के फेमस डायरैक्टर संजय लीला भंसाली की पहली वैब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा दी थी। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नैटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। 9 एपिसोड्स वाली यह सीरीज लोगों को खूब पसंद आई। इसी सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, फरदीन खान, अध्ययन सुमन जैसे कई कलाकार एक-साथ दिखे थे।
सिटाडेल: हनी बनी
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की एक्शनथ्रिलर से भरपूर सीरीज ‘सिटाडेल- हनी बनी’ लोगों को खूब पसंद आई। यह सीरीज इस साल की बैस्ट सीरीज में से एक रही। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। वरुण और सामंथा के अलावा, इसमें केके मेनन, सिमरन, सोहम मजूमदार, काशवी मजुमदार, साकिब सलीम और सिकंदर खेर भी अहम भूमिकाओं में हैं।
पंचायत 3
द वायरल फीवर (TVF) के बैनर तले बनी और दीपक कुमार मिश्र द्वारा निर्देशित कॉमेडी ड्रामा वैब सीरीज ‘पंचायत 3’ ने लोगों का दिल जीत लिया था। लोग लंबे समय से इस सीरीज के तीसरे पार्ट के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। वहीं सीरीज ने रिलीज होते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा दी थी। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। इस सीरीज में लीड एक्टर जीतेंद्र कुमार हैं। उनके साथ नीना गुप्ता, रघुबीर यादव भी मुख्य किरदारों में हैं।
मिजार्पुर 3
क्राइम और थ्रिल से भरपूर वैब सीरीज ‘मिजार्पुर 3’ ने न सिर्फ फैंस को उत्साहित कर दिया था बल्कि सोशल मीडिया पर धूम भी मचा दी थी। फैंस लंबे समय से इस वैब सीरीज के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई यह वैब सीरीज काफी पॉपुलर साबित हुई थी। इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, अली फजल, रवि वर्मा, श्वेता त्रिपाठी जैसे कलाकार हैं।
गुल्लक 4
‘गुल्लक’ का चौथा भाग अपनी दिलचस्प कहानी और हंसी से भरपूर परिवारिक ड्रामे के लिए जाना जाता है। यह सीरीज एक मध्यम वर्गीय परिवार के रोजमर्रा के जीवन, उनकी परेशानियों और आपसी रिश्तों को बहुत ही प्यारे तरीके से पेश करती है। इसके साधारण से दिखने वाले मुद्दे दर्शकों के दिलों को छूते हैं और यही बात इसे एक परफैक्ट बिंज वॉच बनाती है। यह सोनी लिव एप्प पर स्ट्रीम हो रही है।
महारानी 3
राजनीति और शक्ति संघर्ष का पर्दा खोलने वाली ‘महारानी 3’ इस साल की सबसे चर्चित सीरीज में से एक रही। यह एक महिला की कहानी है, जो सत्ता में आने के बाद राजनीति के गहरे पहलुओं को समझती है। यह सीरीज समाज की जटिलताओं और राजनीतिक परिवर्तनों को प्रभावी तरीके से बयां करती है। इसके डायलॉग और किरदारों ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव डाला था। हुमा कुरैशी की अदाकारी दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। यह ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव पर उपलब्ध है।
कोटा फैक्ट्री 3
शिक्षा के कठिन रास्ते और प्रतियोगी परीक्षाओं के संघर्ष को बहुत ही प्रभावी तरीके से दिखाने वाली ‘कोटा फैक्ट्री 3’ आपके लिए एक परफैक्ट बिंज वॉच साबित हो सकती है। यह सीरीज कोटा में रहकर शिक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के जीवन के उतार-चढ़ाव को दिखाती है। इसमें छात्रों के संघर्ष, प्रेरणा और दोस्ती के पहलुओं को एकदम सटीक तरीके से दिखाया गया है। यह ओटीटी प्लेटफार्म नैटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
मामला लीगल है
इस लिस्ट में ‘मामला लीगल है’ का नाम भी शामिल है। अगर आप कोर्टरूम ड्रामा के शौकीन हैं तो यह आपको बेहद पसंद आएगी। इस सीरीज में रवि किशन की अदाकारी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। रवि किशन के अलावा इसमें अनंत वी जोशी, निधि बिष्ट, नैला अग्रवाल, अंजुम बत्रा आदि भी दिखाई दिए। यह सीरीज हर आयु वर्ग के लोगों के लिए बिल्कुल परफैक्ट है। यह ओटीटी प्लेटफार्म नैटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
बंदिश बैंडिट्स 2
सीजन 2 को दर्शकों का खूब प्यार मिला है क्योंकि शुरुआत से ही अपनी यूएसपी यानी संगीत को इसने सबसे आगे रखा है। एक बार फिर से समृद्ध, मनमोहक संगीत केंद्र में है। मुश्किल रागों, भाव से भरी हुई बंदिशों के साथ रॉक, जैज और पॉप जैसी संगीत शैलियों का मिश्रण दर्शकों को इस वैब सीरीज से बांधे रखता है। अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित हो रही इस सीरीज में ऋत्विक भौमिक, श्रेया चौधरी और दिव्या दत्ता जैसे कलाकारों ने कमाल का काम किया है, जो इसके हिट होने की दूसरी वजह है।