Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कैसी होने वाली है ‘Kanguva’ की कहानी, प्रोड्यूसर K. E. Gnanavel Raja ने खोला राज

Kanguva

Kanguva

Story of Kanguva : स्टूडियो ग्रीन फिल्म्स की कंगुवा सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, और फैंस इसकी रिलीज के लिए बेहद उत्साहित हैं। फिल्म का मकसद अपने लार्जर देन लाइफ विजुअल्स और अनोखी कहानी के साथ इंडियन सिनेमा में नए स्टैंडर्ड सेट करना है। फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही आ चुके हैं, जिससे इस बिग एंटरटेनर फिल्म के लिए सही उत्साह पैदा हो गया है। दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है कि फिल्म में क्या देखने को मिलेगा, वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर के. ई. ज्ञानवेल राजा का मानना है कि कंगुवा कल्पना की नई ऊंचाइयों को छूने वाली है।

कंगुवा के बारे में बोलते हुए, निर्माता के. ई. ज्ञानवेल राजा ने कहा, कि “कंगुवा इतिहास और साइंस फिक्शन का एक कमाल का संयोजन है। इस फिल्म में हमें नए विचारों को समझने की आजादी मिली है। डायरेक्टर शिवा ने अतीत और भविष्य की अनदेखी दुनियाओं को एक साथ लाकर एक खास कहानी बनाई है, जो रोमांच से भरी हुई है और हमारी कल्पना की सीमाओं को आगे बढ़ाती है।”

Kanguva

कंगुवा दर्शकों के लिए बहुत सारा मनोरंजन लेकर आ रही है। अभी तक ट्रेलर के अलावा जो भी कंटेंट रिलीज हुआ है, उसमें बस इतिहास के पहिले के समय को दिखाया गया है, लेकिन असली में फिल्म दो अलग-अलग युगों को पेश करती है। इसमें और भी बहुत सारे सरप्राइज हैं जो फैंस को देखने मिलेंगे। कंगुवा दक्षिण भारतीय सिनेमा की उस परंपरा को और मजबूत करेगा, जो हर बार कुछ अलग और क्रिएटिव पेश करती है। बाहुबली के महिष्मती और केजीएफ की सोने की खान की दुनिया दिखाने के बाद, अब कंगुवा के साथ वे एक बार फिर से कुछ नया और बड़ा करने जा रहे हैं।

‘कंगुवा’ इस साल की सबसे बड़ी और महंगी फिल्म है, जिसका बजट 350 करोड़ से ज्यादा है। ये पुष्पा, सिंघम और दूसरी बड़ी फिल्मों से भी ज्यादा बड़ी है। फिल्म को इंडिया के अलावा, 7 अलग-अलग देशों में शूट किया गया है। मेकर्स के दिमाग में फिल्म के लिए एक अपनी तरह का लुक है, क्योंकि यह प्रीहिस्टोरिक पीरियड को दिखाने वाली अनोखी फिल्म है। मेकर्स ने टेक्निकल डिपार्टमेंट जैसे एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया है। फिल्म में कुल 10 हजार लोगों से ज्यादा के साथ शूट किया गया, सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस भी है। इतना ही नहीं, स्टूडियो ग्रीन ने टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेज के साथ हाथ मिलाया है, ताकि फिल्म को बड़े लेवल पर दुनिया भर में रिलीज किया जा सके। यह फिल्म 14 नवंबर 2024 को रिलीज के लिए तैयार है।

Exit mobile version