Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ‘Juhi Chawla’ ने आखिर क्यों छुपाई अपनी शादी, जानिए क्या थी वजह

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जूही चावला ने आखिर क्यों इतने सालो तक अपने शादी की खबर लोगो से छुपा कर राखी थी। हाल ही में एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा कर चुकी है कि आखिर क्यों उन्होंने जय संग अपनी शादी कई सालों तक क्यों छुपाए रखी थीं।

इनकी शादी 1995 साल में बिजनेसमैन जय मेहता संग हुई है। आपको बता दे कि जय मेहता की ये दूसरी शादी है उनकी पहली पत्नी की सुजाता बिरला थी जिनकी प्लेन क्रैश में मौत हुए हो गई। जिसके बाद जूही चावला से जय छह साल बड़े हैं। अब दोनों जाह्नवी-अर्जुन मेहता के पैरेंट्स हैं।

इसके साथ जूही ने कितनी बार बताया है कि जय के साथ उनका रिश्ता काफी भावुकता भरा है। वो अपनी माँ को खोने के बाद ही जय के नज़दीक आ गयी थी। एक बार एक्ट्रेस जूही चावला ने कहा था कि उन्हें अपने पीक करियर की वजह से अपनी शादी छुपानी पड़ी थी।अब ये ओटीटी की दुनिया में बहुत मशहूर हैं।

Exit mobile version