Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पत्नी कैटरीना को पसंद आई पति विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर, खूब बरसाया प्यार

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को अपने पति विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर बेहद पसंद आयी है।देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर फिल्म सैम बहादुर बनायी गयी है। इस फिल्म में सैम मानेकशॉ का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है। सैम बहादुर फिल्म का निर्देशन मेघना गुलज़ार ने किया है। इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है।यह फिल्म आज रिलीज हो गयी है।विक्की कौशल की पत्नी कैटरीना कैफ को सैम बहादुर पसंद आयी है। कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर सैम बहादुर का एक पोस्टर शेयर करते हुए लंबा कैप्शन लिखा है।

कैप्शन में कैटरीना कैफ ने लिखा, सैम बहादुर, मेघना गुलज़ार इतनी काव्यात्मक खूबसूरत क्लासिक फिल्म है, जो हमें दूसरे युग में ले जाती है। आप उनकी कहानी को बताने का जुनून और हर शॉट में विस्तार पर ध्यान देख सकते हैं। और सैम ग्रेस, वीरता, धैर्य क्या परफॉर्मेंस है, फ्लॉलेस, मैं हैरान हूं, आप बहुत प्रेरणादायक हैं, अपनी कला के प्रति बेहद शानदार अलग तरीके से सच्चे हैं। आपको स्क्रीन पर अपनी चमक बिखेरते हुए देखकर बहुत गर्व महसूस हुआ। मैंने पिछले साल आपको खुद को इस फिल्म में ढ़ालते और सैम में बदलते देखा है। याद रखा जाने वाला परफॉर्मेंस विक्की कौशल। रॉनी स्क्रूवाला और आरएवीपी मूवीज को बधाई।इस पोस्ट को शेयर करते ही विक्की कौशल ने रिएक्शन देते हुए लिखा, आप मेरी सुपरपॉवर हैं। और हार्ट इमोजी शेयर किया है।

 

 

 

Exit mobile version