Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

2024 में खुद का ख्याल रखना और कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगी : नेहा जोशी

मुंबई: टीवी शो ‘अटल’ में कृष्णा देवी वाजपेयी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा जोशी ने साझा किया है कि 2024 में वह अपने समग्र कल्याण की दिशा में काम करना चाहती हैं। अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना चाहती हैं।शो में नेहा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मां का किरदार निभाती हैं।

एक्ट्रेस ने कहा, ’मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगी। साथ ही अपनी समग्र भलाई को प्राथमिकता दूंगी। मेरा मानना है कि खुद का ख्याल रखना जरूरी है, लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर इसे नजरअंदाज कर देते हैं। इसलिए, मेरा लक्ष्य अपने शारीरिक स्वास्थ्य पर काम करना, पेशेवर रूप से अधिक सफलता हासिल करना और अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखना है।’’अटल’ दिवंगत प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन के अनछुए पहलुओं की पड़ताल करती है।यूफोरिया प्रोडक्शंस द्वारा निर्मति ‘अटल’ एंडटीवी पर प्रसारित होता है।

Exit mobile version