Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘The Railway Men’ ने जीते 6 फिल्मफेयर OTT अवार्ड

The Railway Men

The Railway Men

मुंबई : नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की वेब सीरीज द रेलवे मेन ने फिल्मफेयर ओटीटी अवार्डस में छह बड़े अवॉर्डस अपने नाम कर लिये हैं।
वेबसीरीज ‘The Railway Men’, भोपाल गैस त्रसदी और उस दौरान रेलवे स्टेशन पर अपने प्राण जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने वाले अनसुने नायकों को श्रद्धांजलि देती है। इस सीरीज ने फिल्मफेयर ओटीटी अवार्डस में छह बड़े अवॉर्डस अपने नाम कर लिए। डेब्यू निर्देशक शिव रवैल की यह सीरीज दर्शकों और क्रिटिक्स के दिलों को छूने में पूरी तरह कामयाब रही है और इसे ग्लोबल लेवल पर भी खूब सराहा जा रहा है।

भोपाल के उन अनसुने नायकों को करती है सलाम
शिव रवैल ने कहा, मेरे पहले प्रोजेक्ट द रेलवे मेन को इस तरह का प्यार और सराहना मिलना मेरे लिए बेहद भावुक क्षण है। जब हमने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया, तो हमारा एकमात्र उद्देश्य था कि हम एक ऐसी कहानी सुनाएं, जिसे सुना जाना बेहद जरूरी है। यह सीरीज भोपाल के उन अनसुने नायकों को सलाम करती है, जिन्होंने बिना एक पल के लिए भी ङिाझके अपनी जान की परवाह किए बिना हजारों जिंदगियां बचाईं। हमारे देश में साहस और बलिदान की ऐसी अनगिनत कहानियां हैं, जो हर पीढ़ी तक पहुंचनी चाहिए।

इस प्रोजेक्ट को पूरा कर पाना मेरे लिए गर्व की बात है : शिव रवैल
निर्देशक शिव रवैल ने कहा, वाईआरएफ की टीम के साथ इस प्रोजेक्ट को पूरा कर पाना मेरे लिए गर्व की बात है। हम नेटफ्लिक्स इंडिया के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने इस सीरीज को न केवल भारत में, बल्कि ग्लोबल स्तर पर भी एक बड़ी सफलता दिलाई। मुङो खुशी है कि द रेलवे मेन ने लाखों दिलों को छुआ और फिल्मफेयर और जूरी के सभी सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने हमारे काम को सराहा और हमें इतने सारे अवॉर्डस देकर सम्मानित किया।

Exit mobile version