विज्ञापन

जी सिनेमा पर होने जा रहा वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘बवाल ’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘बवाल ’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर जी सिनेमा पर होगा।‘बवाल’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, जी सिनेमा पर 25 नवंबर को रात 08 बजे होगा।इस फिल्म के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर को लेकर वरुण धवन ने कहा, फिल्म बवाल जिंदगी की अनिश्चितताओं को उजागर करती है। मैं.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘बवाल ’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर जी सिनेमा पर होगा।‘बवाल’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, जी सिनेमा पर 25 नवंबर को रात 08 बजे होगा।इस फिल्म के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर को लेकर वरुण धवन ने कहा, फिल्म बवाल जिंदगी की अनिश्चितताओं को उजागर करती है। मैं इस बात में यकीन रखता हूं कि भगवान की बड़ी योजनाएं होती हैं।

यदि आपके मन का हो, तो अच्छा और यदि मन का ना हो, वो भी अच्छा। आज लोग निडर नहीं हैं। हर इंसान को हर कदम पर अपनी असुरक्षाओं से लड़ना पड़ता है। ‘बवाल’ ने इसी हकीकत को करीब से दिखाया और मुझे एक ऐसे किरदार में उतरने की चुनौती दी जो मुझसे बहुत अलग है। यह आज की फिल्टर वाली ज़िंदगी की हकीकत दिखाती है, लेकिन इन सबके बीच जान्हवी के साथ काम करना बहुत मजेदार रहा।

जान्हवी कपूर ने कहा, फिल्म बवाल में निशा का रोल निभाते हुए मैंने एक ऐसे किरदार के बारे में जाना जो अपनी खामोश ताकत और अटूट उम्मीद से चलता है। उसके अपने संघर्ष हैं, रिश्तों, स्वास्थ्य और समाज की उलझने हैं, लेकिन इन सबके बावजूद वो हिम्मत, होशियारी और अच्छाइयों से भरी है। निशा की तरह मैं भी लगातार ज़ाहिर करने से ज्यादा गौर करने पर जोर देती हूं।

आजकल लोग अपनी इमेज से बंधे हुए हैं और ऐसी दुनिया में जहां जहां लोग अपनी ही छवि में गुम हैं, वहां निशा की कहानी हम सभी को अपनी असलियत को अपनाने की हिम्मत और जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों को जीने की प्रेरणा देती है।

Latest News