Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

World Wide Film Production ने एक साथ किया 11 फिल्मों का मुहूर्त

 

मुंबई:वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन ने एक साथ11 फिल्मों का मुहूर्त किया जिसकी शूटिंग जनवरी 2024 में शुरू होगी। वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन वर्ष 2024 का आगाज धमाकेदार अंदाज में करने जा रही है।इस प्रोडक्शन हाउस ने एक साथ 11 फिल्मों का मुहूर्त किया है।

इस अवसर पर निर्माता प्रदीप सिंह , प्रतीक सिंह और निर्देशक अजय कुमार झा, राज किशोर सिंह राजू के साथ अभिनेता देव सिंह, रोहित सिंह मटरू, प्रेम सिंह, संगीतकार मुन्ना दुबे,लेखक अरविंद तिवारी समेत कई लोग मौजूद रहे। निर्माता प्रदीप सिंह ने कहा कि 11 फिल्मों का एक साथ मुहूर्त आज तक इंडस्ट्री में पहले नहीं हुआ है।

यह हमारी एक अछ्वुत जर्नी की शुरुआत होगी। 11 में हर फिल्म अलग जॉनर का और अलग कलेवर का है। यह दर्शकों को 2024 के मनोरंजन से रूबरू कराएगी। फिल्म को लेकर हम सभी उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि हम अपनी फिल्मों के माध्यम से मनोरंजन का नायाब फ्लेवर दर्शकों तक पहुंचा सकेंगे।

फिल्मों के नाम हम साथ साथ हैं, साजन चले ससुराल, भाभी जी घर पे हैं, जय माता दी, एक बहु ऐसी भी, मैं सेहरा बांध के आऊंगा 2, स्वर्ग से प्यारा घर हमारा, वाह वाह रामजी क्या जोड़ी है बनाई, ये बंधन है प्यार के 2, दोस्ताना 2 और आंगन की लक्ष्मी 2 हैं।

 

 

Exit mobile version