Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Yaariyan 2 ने अपनी रिलीज़ के दूसरे दिन ही बजट कर लिया वसूल

मुंबई : अपने स्मार्ट बजट प्रबंधन और मुद्रीकरण रणनीति की बदौलत, “यारियां 2” पहले से ही अपने निर्माताओं के लिए एक लाभदायक उद्यम के रूप में उभर रही है। 25 करोड़ के मामूली बजट से बनी इस फिल्म की वित्तीय सफलता इसके शानदार संगीत पर आधारित थी। आठ गानों की प्रभावशाली श्रृंखला वाली इस फिल्म ने देश भर के दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है।

अपनी संगीतमय जीत के अलावा, फिल्म के स्मार्ट वितरण सौदों ने इसकी लाभप्रदता की राह को और मजबूत कर दिया। फिल्म के डिजिटल अधिकार पहले ही जियो को बेच दिए गए थे, जबकि सैटेलाइट अधिकार सोनी ने हासिल कर लिए थे। परिणामस्वरूप, “यारियां 2” ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है, इसकी रिलीज के दूसरे दिन इसकी कमाई इसके बजट से अधिक हो गई है, जिससे यह एक जबरदस्त हिट बन गई है।

दिव्या खोसला कुमार, मीजान जाफरी और पर्ल वी पुरी, यश दासगुप्ता, अनास्वरा राजन, वरीना हुसैन और प्रिया वारियर अभिनीत राधिका राव और विनय सप्रू निर्देशित यारियां 2 अक्टूबर 20 को रिलीज हुई है।

Exit mobile version