Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यशराज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स साथ मिलकर बनाएगी फिल्में

मुंबई: यशराज फिल्म्स (वायआरएफ) और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स साथ मिलकर फ़िल्में और सीरीज़ बनायेगी।यशराज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स की साझेदारी का पहला प्रोजेक्ट ‘द रेलवे मेन’ है, जो चार हिस्सों की एक सीरीज़ होगी, जिसमें आर. माधवन, के. के. मेनन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान जैसे कलाकार शामिल हैं। इस सीरीज़ को नवोदित निर्देशक शिव रवैल ने निर्देशित किया है। वहीं दूसरी फिल्म महाराज होगी। इस फिल्म से जुनैद खान डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म महाराज में जयदीप अहलावत, शर्वरी और शालिनी पांडे जैसे कलाकार भी शामिल हैं। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने किया है।

नेटफ्लिक्स इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट, कॉन्टेंट, मोनिका शेरगिल ने कहा, हम अपने दर्शकों को ऐसी सीरीज़ और फिल्में दिखाने के लिए उत्सुक हैं, जिनसे वो जुड़ते हैं और पसंद करते हैं। हम आगे ऐसी और पेशकश दिखाना चाहते हैं। यशराज फिल्म्स ने भारतीय फिल्ममेकिंग में एक नए युग की शुरुआत की थी। वे इस इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित स्टोरीटेलर्स में से एक हैं। फिल्म कभी-कभी से लेकर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे तक, और फिल्म वॉर से लेकर पठान तक, उनकी बेहतरीन कहानियां हमारी जिंदगी का हिस्सा रही हैं और हर दौर में दर्शकों को लुभाती रही हैं। हमें यकीन है कि हम साथ मिलकर बढ़िया फिल्मों और सीरीज़ के साथ सारी दुनिया का अभूतपूर्व रूप से मनोरंजन करते रहेंगे।

यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा, वायआरएफ का मिशन है दुनिया को भारत की मनोरंजक, प्रेरणादायक और बेमिसाल कहानियां दिखाना। नेटफ्लिक्स दुनिया का सबसे बड़ा स्ट्रीमर है, जो हमें 190 से ज्यादा देशों में अपनी कहानियां पेश करने का मौका देता है। कॉन्टेंट को सबसे पहले रखने की उनकी सोच बेमिसाल है और हमारी भावनाओं से बखूबी मेल खाती है। यह साझेदारी वायआरएफ को एक स्टोरीटेलर के रूप में नए दर्शकों के सामने स्थापित करेगी, जहां दर्शकों को भी अपनी भाषाओं में भारतीय कहानियां देखने का मौका मिलेगा। भारत युवाओं का महत्वाकांक्षी देश है और हमारे पास दुनिया को बताने के लिए 1.4 अरब कहानियां हैं। हम दुनिया भर के दर्शकों को अपना कॉन्टेंट दिखाने के साथ-साथ अपने देश की शानदार प्रतिभाओं को एक मंच देना चाहते हैं।

 

Exit mobile version