विज्ञापन

YRF ने शेयर किया वॉर 2 पर जबरदस्त फैन-मेड वीडियो, कहा -14 अगस्त को सिनेमाघरों में मचेगा धमाल!

Amazing fan-made video on War 2 : बड़ी स्क्रीन पर खूनी संघर्ष होने वाला है जब ऋतिक रोशन उर्फ कबीर का मुकाबला एनटीआर जूनियर से होगा वॉर 2 में! यह फिल्म ब्लॉकबस्टर वायआरएफ स्पाई यूनिवर्स के वॉर फ्रेंचाइज़ी की दूसरी किस्त है। यशराज फिल्म्स (YRF) ने वॉर 2 को लेकर चल रही फैन चर्चा में.

- विज्ञापन -

Amazing fan-made video on War 2 : बड़ी स्क्रीन पर खूनी संघर्ष होने वाला है जब ऋतिक रोशन उर्फ कबीर का मुकाबला एनटीआर जूनियर से होगा वॉर 2 में! यह फिल्म ब्लॉकबस्टर वायआरएफ स्पाई यूनिवर्स के वॉर फ्रेंचाइज़ी की दूसरी किस्त है।

यशराज फिल्म्स (YRF) ने वॉर 2 को लेकर चल रही फैन चर्चा में हिस्सा लेते हुए एक शानदार फैन-मेड वीडियो शेयर किया, जिसमें ऋतिक और एनटीआर जूनियर के बीच की जबरदस्त प्रतिद्वंद्विता को दिखाया गया है।

वीडियो यहां देखें:


वायआरएफ के इस पोस्ट ने वॉर फ्रेंचाइज़ी, ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और वायआरएफ स्पाई यूनिवर्स के फैंस को जबरदस्त उत्साहित कर दिया है। इस वीडियो ने वॉर 2 के लिए दर्शकों की दीवानगी और भी बढ़ा दी है।

वॉर 2, वायआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इससे पहले एक था टाइगर, टाइगर ज़िंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 इस फ्रेंचाइज़ी की सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर हिट रही हैं।

Latest News