Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ऑटो रिपेयर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

Fire In Shop : बीती रात पठानकोट के मॉडल टाउन मोहल्ला स्थित एक ऑटो रिपेयर की दुकान में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। बता दे कि इस घटना में दुकानदार का करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

आग लगने से मची अफरा-तफरी, मौके पर पर पहुंची फायर ब्रिगेड

बता दे कि ऑटो रिपेयर की दुकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देख इसकी सूचना दुकान मालिक को दी। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुँची और काफी मशक्कत के बाद दुकान से निकल रही आग पर काबू पाया गया। बता दे कि ऑटो रिपेयर की दुकान होने के कारण अंदर रखे तेल ने भी आग पकड़ ली, जिस पर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन दुकानदार करीब 5 लाख रुपए का नुकसान बता रहा है।

लाखों का सामान जलकर राख

वहीं इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए दुकानदार ने बताया कि वह बीती रात अपनी दुकान बंद करके गया था और बाद में किसी ने उसे फोन करके बताया कि उसकी दुकान में आग लग गई है और जब वह मौके पर पहुंचा तो अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Exit mobile version