विज्ञापन

South Korea के जंगलों में लगी भीषण आग, 1300 साल पुराना बौद्ध मठ जलकर खाक… काबू पाने में लगे 9000 अग्निशमन कर्मी

इंटरनेशनल डेस्क :  साउथ कोरिया से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, बता दें कि दक्षिणी क्षेत्रों में शुष्क मौसम और तेज हवाओं के बीच जंगलों में भीषण आग लग गई है। जिसकी वजह से अब तक कम से कम 18 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है,.

- विज्ञापन -

इंटरनेशनल डेस्क :  साउथ कोरिया से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, बता दें कि दक्षिणी क्षेत्रों में शुष्क मौसम और तेज हवाओं के बीच जंगलों में भीषण आग लग गई है। जिसकी वजह से अब तक कम से कम 18 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है, वहीं इस हादसे में 19 लोग घायल भी हो गए है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…

आपको बात दे कि अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटनाएं एंडोंग और अन्य दक्षिणी शहरों तथा कस्बों में हुईं, जहां स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन शुष्क हवाओं के कारण आग पर काबू पाना कठिन हो रहा है।

आग से 43,000 एकड़ ज़मीन जलकर राख…

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग के कारण 43,000 एकड़ से अधिक जमीन जलकर राख हो गई है। इसके अलावा, 1300 वर्ष पुराना बौद्ध मठ और सैंकड़ों अन्य संरचनाएं भी नष्ट हो गई हैं। साउथ कोरिया के गृह और सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार, एंडोंग, उइसियोंग, सानशियोंग और उल्सान शहरों में 5500 से ज्यादा लोग अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर हुए हैं, क्योंकि ये इलाके आग से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

7वीं सदी का बौद्ध मठ जलकर राख

कोरिया हेरिटेज सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि उइसियोंग में लगी आग से सातवीं सदी का बौद्ध मठ गोउंसा जलकर पूरी तरह राख हो गया। इस ऐतिहासिक मठ को बचाने की सभी कोशिशें नाकाम रहीं, और इसकी नष्ट होने की खबर आई।

अग्निशमन प्रयासों में एक हेलीकॉप्टर क्रैश

आग बुझाने के प्रयासों के दौरान एक हेलीकॉप्टर भी क्रैश हो गया। कोरिया वन सेवा ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर जंगलों में लगी आग को बुझाने के प्रयासों में था और अनुमान है कि विमान में केवल एक पायलट था। इसके बावजूद, बचाव कार्य लगातार जारी हैं और सरकार की ओर से पूरी ताकत से प्रयास किए जा रहे हैं।

200 से ज्यादा इमारतें नष्ट

इस भीषण आग से 200 से अधिक इमारतों के नष्ट होने की खबर है। आग पर काबू पाने के लिए लगभग 9000 अग्निशमन कर्मी, 130 से अधिक हेलीकॉप्टर और सैकड़ों वाहन जुटे हुए हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी हैं, लेकिन शुष्क मौसम और तेज हवाओं के कारण आग पर पूरी तरह काबू पाना चुनौतीपूर्ण हो रहा है। साउथ कोरिया में आग से हुई तबाही ने पूरे देश को हिला दिया है, और इसके परिणामस्वरूप राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर राहत कार्य तेज कर दिए गए हैं।

Latest News