Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

GST भवन की चौथी मंजिल पर लगी आग, रिकॉर्ड राख

जालंधर। बस स्टैंड के निकट स्थित जीएसटी भवन की चौथी मंजिल पर आज बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आज सुबह 11 बजे के आसपास लगी जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जीएसटी भवन की चौथी मंजिल पर जहां आग लगी वहां जीएसटी विभाग जालंधर 1, 2 और जालंधर 3 के रिकॉर्ड के साथ-साथ एक्साइज विभाग और मोबाइल विंग का भी रिकॉर्ड पड़ा था। इसके अलावा इसी मंजिल पर जीएसटी विभाग जालंधर तीन का कार्यालय भी है। मौके पर मौजूद अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी दी। आग बुझाने के लिए वाहनों को बाहर निकाला गया जीएसटी भवन में लगी आग पर नियंत्रण पाने से पहले वाहन विभाग के अधिकारियों की गाड़ियां, आम लोगों की गाड़ियां और चैकिंग के लिए लाई गई गाड़ियों को पहले बाहर निकाला गया तब जाकर आग बुझाने की प्रक्रि या शुरू हो सकी। जानी नुक्सान नहीं, रिकॉर्ड खाक इस अग्निकांड में गनीमत यह रही कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ मगर जीएसटी विभाग का काफी रिकॉर्ड जल कर खाक हो गया। अब इस रिकॉर्ड के जलने से टैक्स का भुगतान करने वालों को परेशानी आ सकती है।

दमकल विभाग की करीब 10 गाड़ियों ने आग पर काबू
पाया अग्निकांड पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की करीब 10 गाड़ियों को मशक्कत करनी पड़ी। यहां तक की इतनी बड़ी सीढ़ी भी नहीं थी कि ऊपर जाकर आग बुझाई जा सके। यहां तक कि साथ ही में बने पासपोर्ट कार्यालय से भी पानी की पाइपों का इस्तेमाल करना पड़ा।

पानी की बौछार पड़ते ही शीशे टूटने हुए शुरू
दमकल विभाग की गाड़ियों से जैसे ही पानी की बौछारें बिल्डिंग पर पड़नी शुरू हुई बिल्डिंग की खिड़कियों पर लगे कांच टूटने शुरू हो गए क्योंकि वह पहले ही गर्मी से तप रहे थे ऊपर से आग के कारण हो और भी ज्यादा गर्म हो चुके थे। जैसे ही दमकल विभाग की गाड़ियों से पानी की बौछारें पड़नी शुरू हुई कांच के शीशे टूटने शुरू हो गए

नगर निगम के कमिश्नर ने लिया जायजा जीएसटी भवन में लगी आग की घटना का जायजा लेने के लिए नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन विशेष तौर पर पहुंचे और उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत की और बचाव कार्यो का जायजा भी लिया।

Exit mobile version