Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PATNA BANDRA SUPERFAST EXPRESS में लगी आग, मची चीख पुकार, 3 घंटे तक अटकी रही यात्रियों की जान!

बक्सर। बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात एक बड़ी घटना हुई। 22972 पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरल बोगी के नीचे अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर फायरब्रिगेड की टीम को बुलाया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आधी रात को दिखीं आग की लपटें

यह घटना रात 1 बजकर 2 मिनट पर हुई, जब ट्रेन बक्सर जिले के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन की जनरल बोगी के नीचे आग की लपटें देखीं और तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके साथ ही फायरब्रिगेड को भी जानकारी दी गई।

डुमरांव स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई

रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता से ट्रेन को अगले स्टेशन डुमरांव पर 6 मिनट बाद रोका गया। यहां फायरब्रिगेड की 13 सदस्यीय टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। फायर ब्रिगेड अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि आग ट्रेन की एलएचबी कोच के पहिए और एक्सल के बीच लगी थी। रेलवे अधिकारियों ने आग बुझाने के लिए पानी का इस्तेमाल करने से मना कर दिया, क्योंकि इससे चक्का और कूलेंट जाम हो सकता था। इसके बाद फायरब्रिगेड ने एक्सट्यून्सर सिलेंडर का इस्तेमाल किया। टीम ने पहले बाहर से और फिर चक्के के अंदर जाकर आग पर काबू पाया।

तीन घंटे बाद ट्रेन हुई रवाना

जिस बोगी में आग लगी थी, उसे वहीं काटकर अलग कर दिया गया। इसके बाद ट्रेन को करीब तीन घंटे की देरी के बाद आगे रवाना किया गया।

रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता से टली बड़ी दुर्घटना

अगर रेलवे कर्मचारी आग को समय पर न देखते, तो यह हादसा और बड़ा हो सकता था। उनकी सतर्कता और फायरब्रिगेड की तत्परता से सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।

फायर ब्रिगेड अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि रात के एक बजे टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से जब ट्रेन गुजर रही थी, तभी स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने आग की लपटें देखीं। सूचना मिलने के बाद डुमरांव स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। हमारी टीम ने एक्सट्यून्सर सिलेंडर का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया और तीन घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया।

Exit mobile version