Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Amit Shah का बेटा बनकर BJP MLA से मांगा 5 लाख रुपए का चंदा, मामला दर्ज

Amit Shah

Amit Shah

हरिद्वार : खुद को केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah का बेटा बताकर हरिद्वार के एक विधायक से फोन पर पांच लाख रुपये मांगने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जिले के रानीपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक आदेश चौहान की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी है। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार रविवार देर शाम एक अज्ञत फोन नंबर से चौहान के मोबाइल फोन पर कॉल आयी जिसमें फोन करने वाले ने खुद का परिचय अमित शाह के बेटे जय शाह के रूप में दिया और उनसे पार्टी फंड में पांच लाख रुपये चंदा देने को कहा।

सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी

इसमें कहा गया कि चौहान को संदेह हुआ और जब उन्होंने संदेह जाहिर किया तो कॉल करने वाले ने उनके साथ अमर्यादित भाषा में बात करते हुए रुपये न देने पर सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देनी शुरू कर दिया। इस मसले पर विधायक ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श किया जिसके बाद उनके जनसंपर्क अधिकारी रोमिश कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बहादराबाद पुलिस थाने में अज्ञत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(2) (जबरन वसूली/रंगदारी) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान की जा रही है और कई टीम उसकी तलाश में जुटी।

Exit mobile version