Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पुलिस ने एक करोड़ रुपये निवेश धोखाधड़ी मामले के आरोपी को किया गिरफ्तार

Fraud News

Fraud News

Fraud News : फर्जी निवेश योजना में एक व्यक्ति से एक करोड़ रुपये की ठगी करने के छह साल पुराने मामले में वांछित आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि लाहौरी गेट थाने में दर्ज निवेश धोखाधड़ी के एक मामले में वांछित अपराधी तरुण कुमार (29) को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि हरियाणा के करनाल के रहने वाले कुमार के खिलाफ साल 2019 में मामला दर्ज किया गया था और वह इसके बाद से फरार था।

एक करोड़ के बदले में 1.25 करोड़ रुपये मिलने का वादा

पुलिस उपायुक्त (अपराध) ने बताया कि मोहम्मद अशरफ नामक व्यक्ति ने शिकायतकर्ता सुनील जुनेजा को कथित तौर पर एक करोड़ रुपये निवेश करने के लिए कहा था और इसके बदले में पीड़ित को 1.25 करोड़ रुपये मिलने का वादा किया था। उन्होंने बताया कि जुनेजा ने 15 जनवरी 2019 को कुमार और उसके सहयोगी अजीत को निवेश के लिए रकम दी थी और इसके तुरंत बाद कुमार और अशरफ सहित अन्य आरोपी फरार हो गए थे।

अधिकारी ने बताया कि अशरफ को गिरफ्तार किए जाने के बावजूद कुमार और अन्य आरोपी गिरफ्तारी से बचते रहे। उन्होंने बताया कि पुलिस को तकनीकी निगरानी के जरिए पता चला कि कुमार हरियाणा के करनाल में है, जिसके बाद 20 फरवरी को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी कुमार ने ‘बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन’ (बीबीए) की डिग्री हासिल की है और वह फरार रहने के दौरान बीमा क्षेत्र में काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि कुमार गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपना स्थान और नौकरी बदलता रहता था।

Exit mobile version