Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पत्नी संग Belgium में दिखा भगोड़ा Mehul Choksi, अब Switzerland जाने की प्लानिंग

Fugitive Mehul Choksi seen in Belgium

Fugitive Mehul Choksi seen in Belgium

नेशनल डेस्क : बेल्जियम में रह रहे भगोड़ा मेहुल चोकसी अब स्विट्जरलैंड जाने की प्लानिंग कर रहा है। पहले यह माना जा रहा था कि वह एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहे थे, लेकिन अब एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एफ रेजीडेंसी कार्ड मिलने के बाद वह अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ बेल्जियम के एंटवर्प में रह रहा है।

बता दें कि भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी भारत में 13,500 करोड़ रुपये के बैंक लोन घोटाले में कथित रूप से शामिल रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने अब बेल्जियम से चोकसी के प्रत्यर्पण की मांग की है। हालांकि, भारतीय अधिकारियों ने अभी तक इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की है।

गलत जानकारी का इस्तेमाल

रिपोर्ट के अनुसार, मेहुल चोकसी ने बेल्जियम में एफ रेजीडेंसी कार्ड प्राप्त करने के लिए फर्जी दस्तावेजों और गलत जानकारी का इस्तेमाल किया, ताकि वह भारत प्रत्यर्पित होने से बच सके। वह अपनी भारतीय और एंटीगुआ नागरिकता को छिपाते हुए बेल्जियम सरकार से यह कार्ड प्राप्त करने में सफल रहा। एफ रेजीडेंसी कार्ड मिलने के बाद उसे बेल्जियम में रहने और यूरोप में घूमने की छूट मिल गई है।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि चोकसी स्विट्जरलैंड के एक फेमस कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए जाने की योजना बना रहे हैं। मेहुल चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी पर आरोप है कि दोनों ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से धोखाधड़ी के जरिए 13,500 करोड़ रुपये का घोटाला किया है। उल्लेखनीय है कि नीरव मोदी इस समय लंदन की जेल में बंद हैं और भारत को प्रत्यर्पित करने के खिलाफ अदालत में मुकदमा दायर किया है।

संपत्तियों की बिक्री शुरू

दिसंबर 2024 में मुंबई की एक विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से 2018 से जब्त की गई चोकसी की संपत्तियों की बिक्री की अनुमति दी थी। इन संपत्तियों की कुल कीमत 2,565.9 करोड़ रुपये है, जो पंजाब नेशनल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के समर्थन से अदालत के आदेश पर जब्त की गई थीं।

इन संपत्तियों की बिक्री शुरू हो चुकी है, जिसमें 125 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियां- मुंबई में फ्लैट्स और एसईईपीजेड, अंधेरी में दो कारखाने गितांजलि जेम्स लिमिटेड के लिक्विडेटर को सौंप दी गई हैं। चोकसी के खिलाफ आरोपों में आपराधिक साजिश, विश्वासघात, धोखाधड़ी, संपत्ति की लेनदेन में धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और मनी लाड्रिंग शामिल हैं।

Exit mobile version