हरियाणा के करनाल से ठगी का मामला सामने आया है। गांव लड़सोली निवासी व्यक्ति से आरोपी ने 17 लाख रुपए ठग लिए। व्यक्ति ने जमीन की खरीद के सिलसिले में आरोपी को 17 लाख रुपए दिए थे। आरोपी ने उन्हे रिजिस्ट्री के लिए निश्चित तिथि बताई थी। लेकिन रुपए मिलने के बाद न तो आरोपी ने रजिस्ट्री करवाई न ही पीड़ित से कोई बात की।
गांव लड़सोली निवासी अजीत सिंह ने असंध थाना पुलिस में शिकायत देते हुए बताया कि करनाल के खिजराबाद में हरबिंदर कौर और रुपिंदर कौर से सवा किला जमीन खरीदी थी। जिसकी रजिस्ट्री के तहत अजीत ने जमीन विक्रेता को 17 लाख रुपए दिए थे। जिनमे से अजीत ने 2 लाख का लोन लिया था।
प्रॉपर्टी डीलर पंजाब सिंह, मुख्तयार सिंह और और बंटी सिंह जिन्होंने कमीशन लेकर अजीत सिंह को प्रॉपर्टी बताई थी। वह भी कमीशन मिलने के बाद से अजीत से बात नहीं कर रहे हुई। वह भी आरोपी के साथ मिल हुए है। जब कहीं से कुछ नहीं हो पाया तो अजीत प्रॉपर्टी विक्रेता के घर पहुंच गए।
अजीत ने हरबिंदर कौर और उसके अन्य साथी से कहा कि रजिस्ट्री करवा दो नहीं करवा सकते तो रुपए लौटा दो। जिसके बाद आरोपियों ने अजीत के साथ अभद्रता की। उनके साथ गाली–गलौज किया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।
अजीत सिंह की शिकायत पर असंध थाना जांच अधिकारी संजय ने बताया कि प्रॉपर्टी विक्रेता काबल सिंह, रुपिंदर सिंह, हरबिंदर सिंह उर्फ रविंद्र सिंह, जसबीर सिंह, उरलाना निवासी मुख्तयार सिंह, रतक निवासी पंजाब सिंह और बंटी सिंह के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच के जुट गई है।