Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

MP : जालसाजों ने ‘QR’ Code बदलकर दुकानदारों को लगाया चूना, एक आरोपी गिरफ्तार

QR Code

QR Code

छतरपुर : मध्यप्रदेश के खजुराहो में जालसाजों ने दुकानों के बाहर लगे ‘QR’ Code को बदलकर भुगतान को अपने बैंक खातों में अंतरित कर लगभग 10 दुकानदारों को चूना लगा दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि ठगी का यह मामला हाल ही में सामने आया और इसमें संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा दो अन्य की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार जालसाजों ने ऑनलाइन भुगतान के लिए दुकानों के बाहर लगे ‘क्यूआर कोड’ को बदलकर धनराशि अपने बैंक खातों में अंतरित कर ली। अधिकारियों ने बताया कि एक मेडिकल स्टोर के मालिक को संदेह हुआ कि ग्राहकों द्वारा किए गए भुगतान की राशि उनके बैंक खाते में नहीं जा रही है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पाया कि एक व्यक्ति ‘क्यूआर कोड’ बदल रहा है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की और बाद में ऐसे कई मामले सामने आए।

ठेले वालों और कैमिस्ट की दुकान समेत 10 से 12 जगहों पर ‘क्यूआर कोड’ बदल दिए
छतरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अगम जैन ने बताया कि उन्हें 10 से 12 दुकानदारों से कुछ लोगों द्वारा ‘क्यूआर कोड’ बदले जाने के संबंध में शिकायतें मिली हैं जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के निवासी तीन आरोपियों ने भुगतान अपने बैंक खाते में अंतरित करने के लिए दुकानदारों का ‘क्यूआर कोड’ बदलकर अपना कोड लगा दिया। जैन ने बताया कि आरोपियों में से एक छोटा तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके दो साथियों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि तीनों कामधंधे के लिए सहारनपुर गए थे, लेकिन मनमाफिक कमाई नहीं होने पर उन्होंने वापस झांसी लौटने का निर्णय लिया। अधिकारी ने बताया कि झांसी घर लौटते समय उन्होंने ठगी के लिए अपने फोन पर ‘क्यूआर कोड’ बनाने और उन्हें अलग-अलग जगहों पर चिपकाने की साजिश रची। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने साजिश के तहत ठेले वालों और कैमिस्ट की दुकान समेत 10 से 12 जगहों पर ‘क्यूआर कोड’ बदल दिए। उन्होंने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपियों ने अपने बैंक खातों में कितनी राशि अंतरित की है तथा यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या उन्होंने कहीं और भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया है।

Exit mobile version