Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

उत्पादों के प्रचार के नाम पर ठगने वाले ‘कॉल सेंटर’ का पर्दाफाश, 13 लोग गिरफ्तार

Noida Fraud

Noida Fraud

Noida Fraud : नोएडा में पुलिस ने विभिन्न उत्पादों का सोशल मीडिया पर प्रचार करने तथा उनके लिए वितरक उपलब्ध कराने के नाम पर उत्पादकों से लाखों रुपये ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह बृहस्पतिवार को जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बुधवार देर रात कार्रवाई करते हुए सेक्टर 63 के जी-ब्लॉक में स्थित एक ‘कॉल सेंटर’ पर छापा मारा और तीन महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान केशव, विकास, रवि, अमित, प्रदीप, अविनाश, आशीष, रितेश, मनीष, रितेश, निधि, अंजलि और कृतिका के रूप में की गई है।

आरोपियों के पास से कई सामाग्री बरामद

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 10 लैपटॉप, दो कंप्यूटर, 10 मोबाइल फोन, एक पिंट्रर, चेक बुक और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग विभिन्न उत्पादकों से संपर्क करते थे तथा उन्हें उनके उत्पादों का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने एवं निर्माता को वितरक उपलब्ध कराने के नाम पर अपने जाल में फंसाते थे तथा उनसे लाखों रुपये ठग लेते थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सैकड़ों लोगों को ठगने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Exit mobile version