विज्ञापन

Noida : fake call centre चलाकर बेरोजगारों को ठगने वाले तीन गिरफ्तार, ब्लैक में खरीदा था डाटा

नोएडा : उत्तर प्रदेश में नोएडा की थाना सेक्टर-63 पुलिस ने एक वांछित सहित तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वे fake call centre के जरिए शाइन डॉट इन पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले बेरोजगार युवकों को लाइफ टाइम मेंबरशिप देने के बहाने ठगते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रिहान, अमित सिंह सिसौधिया और दीपांशु.

नोएडा : उत्तर प्रदेश में नोएडा की थाना सेक्टर-63 पुलिस ने एक वांछित सहित तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वे fake call centre के जरिए शाइन डॉट इन पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले बेरोजगार युवकों को लाइफ टाइम मेंबरशिप देने के बहाने ठगते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रिहान, अमित सिंह सिसौधिया और दीपांशु त्यागी के रूप में हुई है। रिहान 4 जून 2023 को थाना बिसरख से इसी तरह की धोखाधड़ी में जेल गया था। वहां से जमानत पर बाहर आया था। पुलिस ने 2024 में उस पर गैंगस्टर एक्ट लगाया था। तभी से वह वांछित था। अमित सिंह कॉल सेंटर का डायरेक्टर और दीपांशु इसका कॉलर है।रिहान ने पूछताछ में बताया कि वह नौकरी के लिए आवेदन करने वाले बेरोजगार युवाओं का डाटा शाइन डॉट कॉम से खरीदते थे। इसके बाद उनको कॉल करके नौकरी और लाइफ टाइम मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे। उन्होंने बताया कि करीब एक महीने पहले तीनों ने मिलकर गौर सिटी मॉल की पांचवीं मंजिल पर आरके इंटरप्राइजेज के नाम से एक ऑफिस चला रहे थे। वे नौकरी खोज रहे युवकों को कॉल करके नौकरी और लाइफ टाइम मेम्बरशिप रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहते थे।

व्यक्ति से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1,900 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लेते थे
प्रत्येक व्यक्ति से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1,900 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लेते थे। पैसा लेने के बाद जब रजिस्ट्रेशन कराने वाले युवक फोन उठाने पर बहाने बनाते रहते थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर का एक अन्य डायरेक्टर है जो अभी बाहर गया हुआ है। उन्होंने शाइन डॉट कॉम में एक अन्य व्यक्ति से 25 हजार आवेदकों का डाटा 1.20 लाख रुपये में खरीदा है। पुलिस ने बताया कि रिहान एक शातिर किस्म का अपराधी है, जो जगह बदल-बदलकर अपने ऑफिस स्थापित करता है और अपने साथियों के साथ मिलकर बेरोजगार युवाओं के साथ इसी तरीके से धोखाधड़ी करता है।

Latest News