Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सरकारी अधिकारी बता लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार

goverment job froud

goverment job froud

Gujarat News : गुजरात की अहमदाबाद पुलिस ने कथित तौर पर खुद को वरिष्ठ राजस्व अधिकारी बताकर लोगों को ठगने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों से फर्जी पत्र जारी करने के आरोप में 29 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा के निरीक्षक जे.के. मकवाना ने बताया कि गुजरात के मोरबी जिले के वंकानेर में दो विद्यालयों का प्रबंधन करने वाले इंजीनियर मेहुल शाह पर फर्जी दस्तावेजों और झूठे दावों के जरिए लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है।
अधिकारी ने बताया कि शाह ने एक शिकायतकर्ता के बेटे को सरकारी कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी देने के लिए अहमदाबाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) का जाली नियुक्ति पत्र तैयार किया था। उन्होंने बताया कि उसने खुद को एक स्कूल का न्यासी बताया और एक व्यक्ति को स्कूल भवन की पेंटिग के लिए देय सात लाख रुपये का भुगतान नहीं किया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘राज्य या केंद्र सरकार में कोई आधिकारिक पद नहीं होने के बावजूद, उसने लाखों रुपये की ठगी करने के लिए फर्जी वर्क परमिट और एनओसी का इस्तेमाल किया।’’
एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि शाह ने खुद को राजस्व विभाग का शीर्ष अधिकारी बताया और विज्ञन एवं अनुसंधान विकास विभाग के अध्यक्ष का एक फर्जी पत्र दिखाकर उसे किराये पर लिए गए वाहन में सायरन और पर्दा लगाने को कहा, लेकिन काम के लिए भुगतान नहीं किया।

अहमदाबाद डीईओ के फर्जी पत्रों का किया इस्तेमाल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ताओं को धोखा देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रलय और अहमदाबाद डीईओ के फर्जी पत्रों का इस्तेमाल किया।
पुलिस ने उसके कब्जे से फर्जी पहचान पत्र और पत्र बरामद किए हैं, जिन पर ‘भारत गौरव र} श्री सम्मान परिषद’, ‘विज्ञन एवं अनुसंधान विकास विभाग के अध्यक्ष’, ‘स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग’ तथा ‘सड़क एवं भवन विभाग’ जैसे शीर्षक लिखे हैं।

आगे आएं और अपनी शिकायत दर्ज कराएं – मकवाना
मकवाना ने बताया, ‘‘प्राथमिकी तीन पीड़ितों की शिकायतों पर दर्ज की गई। हम लोगों से अपील करते हैं कि अगर शाह ने उनके साथ किसी भी तरह से धोखाधड़ी की है तो वे आगे आएं और अपनी शिकायत दर्ज कराएं।’’

Exit mobile version