Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Valentine Week Scams : प्यार के नाम पर धोखा न खाएं…, Romance Scam से सावधान!, एक गलती से कही अकाउंट ना हो जाए खाली

Valentine Week Scams

Valentine Week Scams : प्यार और रोमांस करने वालों को रुमानियत के नए अहसासों से भर देने वाले वैलेंटाइन वीक का आगाज शुक्रवार को रोज डे के साथ हो चुका है। इस त्योहार के नाम पर साइबर क्रिमिनल्स और स्कैमर्स भी अपने लिए मौके तलाश रहे हैं। ऐसे में सरकार और पुलिस ने लोगों को रोमांस स्कैम के प्रति अलर्ट करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली संस्था इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डनिेशन सेंटर (आई 4सी) वैलेंटाइन वीक के समानांतर रोमांस स्कैम प्रीवेंशन वीक हैशटैग के तहत सोशल मीडिया पर लोगों को जागरूक कर रही है। झारखंड की पुलिस भी इस सोशल मीडिया अभियान के तहत अपने ऑफिशियल हैंडल पर इससे संबंधित पोस्ट शेयर कर रही है। शुक्रवार को आई 4 सी के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर साझा किए गए एक आकर्षक पोस्टर में लोगों से पूछा गया है, ‘अगर आपका ऑनलाइन स्वीट हार्ट आपसे पैसे मांगे तो आप क्या करेंगे?’ इसके साथ ही पोस्ट में लिखा गया है, ‘इस रोमांस सीजन में, प्यार के नाम पर धोखा न खाएं।

Valentine Week Scams
Valentine Week Scam

धोखा खाने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें

लोगों से अपील की गई है कि अगर वे रोमांस के नाम पर साइबर धोखाधड़ी का शिकार होते हैं, तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें। रांची स्थित साइबर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इंटरनेट पर प्यार और रिश्ते तलाशने के दौरान साइबर ठगी के कई मामले हाल के दिनों में आए हैं। कुछ महीने पहले रांची की एक युवती को मैरिज साइट के जरिए एक लड़के का प्रोफाइल पसंद आया तो उससे बातचीत शुरू हुई और मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ। रांची में मिलने की बात भी हुई, लेकिन इसी बीच लड़के ने अपने आप को दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े जाने का झूठा किस्सा बताकर उससे 7 लाख रुपए ठग लिए। यहां तक कि रुपए मिलने के बाद शातिर ने प्रोफाइल भी डिलीट कर दी।

Exit mobile version