विज्ञापन

पुलिस की कामयाबी: खरगोन में 29 लाख के 6.68 क्विंटल गांजे के पौधे जब्त

खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के चैनपुर और भीकनगांव थाना क्षेत्र में विभिन्न फसलों के बीच अवैध रूप से उगाए गए करीब 30 लाख रुपए के गांजे के पौधे जब्त किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने आज पत्रकारों को बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना चैनपुर में दो स्थानों गुलझिरी और पलोना.

- विज्ञापन -

खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के चैनपुर और भीकनगांव थाना क्षेत्र में विभिन्न फसलों के बीच अवैध रूप से उगाए गए करीब 30 लाख रुपए के गांजे के पौधे जब्त किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने आज पत्रकारों को बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना चैनपुर में दो स्थानों गुलझिरी और पलोना में दबिश देकर 686 गांजे के पौधे और भीकनगांव थाना क्षेत्र के पथरवाड़ा में दबिश देकर 38 गांजे के पौधे जब्त किए गए। इस तरह कुल 6.68 क्विंटल गांजे के पौधों की कीमत 28 लाख 98 हजार 200 रुपये है।

Latest News