Jagannath Rath Yatra 2025 : भगवान जगन्नाथ की 148वीं रथ यात्रा अहमदाबाद में पारंपरिक उत्साह और धार्मिक उल्लास के साथ शुरू हो गई है। इस खास मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने परिवार के साथ श्री जगन्नाथ मंदिर में आयोजित मंगला आरती में शामिल हुए और महाप्रभु के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रथ यात्रा का औपचारिक उद्घाटन किया और पारंपरिक पहिंद विधि का पालन करते हुए भगवान के रथ के आगे सोने की झाड़ू रखकर यात्रा की शुरुआत की। इस विधि को सेवा और समर्पण का प्रक माना जाता है।