Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Rekha Gupta ने दिल्ली के 9वें मुख्यमंत्री के रूप में लिया शपथ, PM Modi ने दी बधाई

PM Modi congratulated : दिल्ली में आज जश्न का माहौल है। 27 साल के बाद भाजपा ने दिल्ली की सत्ता में जबरदस्त वापसी की है। रेखा गुप्ता ने दिल्ली के नए सीएम के रूप में शपथ ले लिया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की नए सीएम रेखा गुप्ता को बधाई और कुछ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी सांझा की।

पीएम मोदी ने नए सीएम को दी बधाई

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्रीमती रेखा गुप्ता जी को बधाई। वे जमीनी स्तर से उठकर आई हैं, कैंपस राजनीति, प्रदेश संगठन, नगर निगम प्रशासन में सक्रिय रहीं और अब विधायक और मुख्यमंत्री भी हैं। मुझे विश्वास है कि वे पूरी ताकत से दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगी। उन्हें सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।

Exit mobile version