Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इस बार कहर ढाएगी गर्मी, बाजारों में सजने लगी AC-कूलर की दुकानें

heat will wreak havoc

नेशनल डेस्क : हर साल की तरह इस साल गर्मियों ने अपनी दस्तक मार्च माह में दे चुकी है। विशेषज्ञों के अनुसार इस बार गर्मी कहर ढाने के लिए तैयार है। लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह उपायों का इंतजाम भी करना शुरू कर दिए है। कुछ लोग को पुराने एसी-कूलर बना कर गर्मी से लड़ने के तैयार हो चुके है। कुछ तो नए एसी-कुलर लेने की तैयारी में जुट गए है।

यदि आपके कूलर स्टोर रूम में रखे हों तो उन्हें बाहर निकाल लें और यदि घर का एयर कंडीशनर (एसी) बिगड़ गया हो तो उसकी मरम्मत करा लें। चूंकि अब तापमान में बढ़ोतरी के संकेत प्राप्त होने शुरू हो गए हैं, मार्च माह में ही गर्मी बढ़ने की संभावना अधिक हो जाती है। लोगों को मार्च के आखिरी माह से ही भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है। इसलिए अपने घरों के एसी और कूलर की मरम्मत करा लें।

दिन में गर्मी तो रात में ठंड का एहसास

मार्च माह आधा बीत चुका है और इस महीने की शुरुआत से ही अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। दिन के वक्त तेज धूप के कारण गर्मी महसूस होने लगी है, वहीं न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव का खेल जारी है। इस कारण रात के वक्त कभी गर्मी तो कभी हल्की ठंड महसूस हो रही है। अब तापमान में बढ़ोतरी के संकेत मौसम विभाग की ओर से प्राप्त हो ही रही हैं। बता दें कि मार्च के आखिरी हफ्ते से ही भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो जाती है।

छोटे-बड़े कूलर की व्यवस्था

गर्मी की ओर बढ़ते मौसम को देखते हुए सीजनल व्यापार करने वालों लोगों ने भी तैयारियां करने में जुट गए हैं। गांव से लेकर शहर तक में जगह-जगह शीतल पेयजल, जूस, शरबत, छाछ की दुकानें सजने लगी हैं। कूलर विक्रेताओं ने भी ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार के छोटे-बड़े कूलर की व्यवस्था शुरू कर दी है। इसके अलावा ग्रीन नेट भी अब दुकानों में दिखने लगी है।

गन्ने की रस की बिक्री शुरू

गर्मी के सीजन को देखते हुए अब जगह-जगह पर गन्ने की रस की बिक्री भी शुरू हो गई है। गन्ने से भरे ट्रैक्टरों का गांवों से शहर में आवागमन लगातार होता दिख रहा है। भीषण गर्मी में गन्ने की मिठास से लोग अपनी प्यास बुझाएगी। कूलर विक्रेताओं की दुकानों में कई प्रकार के कूलर देखे जा सकते हैं, जिनमें छोटे कमरों से लेकर बड़े हॉल तक के लिए कूलर शामिल हैं। मार्केट में कई वैरायटी और कीमत के कूलर उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 1,500 से शुरू होकर 30,000 तक है। इन दिनों कूलर मार्केट में ग्राहकों की भीड़ लगने लगी है।

Exit mobile version