Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नोएडा पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, बदमाश गिरफ्तार, लूट का सामान व अवैध हथियार बरामद

Gangster Encounter : नोएडा पुलिस और बदमाश के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के बाद बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से लूट का मोबाइल, अवैध तमंचा और बाइक बरामद हुई है।

पुलिस और बदमाश के बीच बीती देर रात हुई मुठभेड़

ये मुठभेड़ थाना सेक्टर-49 पुलिस और बदमाश के बीच हुई है। एडीसीपी मनीष मिश्र से मिली जानकारी के मुताबिक 14 जनवरी को थाना सेक्टर-49 नोएडा पुलिस द्वारा सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास पेट्रोल पंप की तरफ चेकिंग की जा रही थी। तभी एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसे रुकने का इशारा किया गया। परंतु वह नहीं रुका और मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगा।

बदमाश गिरफ्तार, लूट का सामान, अवैध हथियार बरामद

इसी हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई और उसने पुलिस टीम को अपने पास आते देख फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। एडीसीपी के मुताबिक घायल बदमाश की पहचान पिन्टू उर्फ नेवला (25), निवासी मयूर विहार फेस-3, थाना गाजीपुर पूर्वी दिल्ली के रूप में हुई है। घायल बदमाश के कब्जे से लूटा हुआ एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसे इस बदमाश ने एक दिन पहले ही थाना 49 इलाके से लूटा था। बदमाश के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।

पुलिस पूछताछ में बदमाश ने बताया है कि वह अपने साथी के साथ मिलकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर लोगों के मोबाइल फोन छीनता है। बरामद मोबाइल फोन को बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर 13 जनवरी को सेक्टर-48 नोएडा से छीना था। बरामद मोटरसाइकिल भी बदमाश ने सूरजपुर से चोरी की थी। ये बदमाश इससे पहले भी कई बार जेल जा चुका है। इसके अन्य साथियों की तलाश के लिए टीम का गठन कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस बदमाश पर नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद के अलग-अलग थानों में 9 मामले दर्ज हैं।

Exit mobile version