हरियाणा में डाटा अपडेशन के चलते जमाबंदी पोर्टल 4 दिन रहेगा बंद

हरियाणा में चार दिन (14 जून की शाम 6 बजे से लेकर 17 जून रात 11 बजे तक ) तक जमीन से संबंधित कोई भी काम या इंद्राज पोर्टल पर दर्ज नहीं होगा। जमाबंदी पोर्टल डाटा अपडेशन के चलते 4 दिन तक बंद रहेगा। इस कारण हरियाणा प्रदेश में जमाबंदी से संबंधित सभी सेवाएं स्थगित.

हरियाणा में चार दिन (14 जून की शाम 6 बजे से लेकर 17 जून रात 11 बजे तक ) तक जमीन से संबंधित कोई भी काम या इंद्राज पोर्टल पर दर्ज नहीं होगा। जमाबंदी पोर्टल डाटा अपडेशन के चलते 4 दिन तक बंद रहेगा। इस कारण हरियाणा प्रदेश में जमाबंदी से संबंधित सभी सेवाएं स्थगित रहेंगी।

पोर्टल बंद होने के दौरान जमाबंदी, नकल, इंतकाल, फर्द से लेकर रजिस्ट्री के टोकन भी नहीं बुक हो पाएंगे। राजस्व विभाग के मुख्यालय की और से वेबसाइट बंद रखने की सूचना जारी कर दी गई है। पोर्टल 14 जून की शाम 6 बजे से लेकर 17 जून रात 11 बजे तक बंद रहेगा।

पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट jamabandi.nic.in पर पोर्टल को बंद रखने का समय साफ दर्शाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त असुविधा के लिए खेद है का संदेश भी देखा जा सकता है। पंजीकरण के लिए तिथि मिलने से पूर्व संपत्ति के मालिक को पोर्टल पर संपत्ति के अभिलेख का विवरण दर्ज करवाना होता है। ऑनलाइन होने के चलते इसका उपयोग ज्यादातर सभी घर पर ही पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं। परंतु पोर्टल बंद होने के कारण अब लोगों को 4 दिन परेशानी झेलनी पड़ेगी।

- विज्ञापन -

Latest News