जालंधर नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने सुबह-सुबह कूल रोड पर अवैध निर्माण के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है। नगर निगम कमिश्नर के आदेश पर बिल्डिंग ब्रांच ने सुबह-सुबह कार्रवाई करते हुए शहर के मशहूर अग्रवाल ढाबे की निर्माणाधीन तीन मंजिला बिल्डिंग पर सील लगा दी है।
मौके पर कार्रवाई करने पहुंचे बिल्डिंग ब्रांच के ATP सुखदेव विशिष्ट ने कहा कि बिल्डिंग का कुछ भाग सील किया गया है। इस भाग का ढाबे के मालिकों ने न तो नक्शा पास करवाया था और न ही सीएलयू फीस भरी हुई थी। इन्हें नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन फिर भी कंस्ट्रक्शन का काम नहीं रोका जिस पर कार्रवाई की गई है।
तीसरी मंजिल भी डाल ली थी
निगम के अधिकारियों ने बताया कि अग्रवाल ढाबे के मालिकों ने 2016 में दो और 2021 में एक यानी कुल तीन पोर्शन का कमर्शियल नक्शा पास करवाया था। लेकिन कुछ हिस्सा एेसा है जिसका न तो सीएलयू हुआ न ही फीस जमा हुई है। लेकिन अब सभी हिस्से क्लब हो चुके हैं ।
ATP सुखदेव विशिष्ठ ने कहा कि 12 फरवरी को भी इन्हें नोटिस देकर काम रुकवाया गया था। रविवार को 1500 स्कवेयर फुट का लेंटर तीसरी मंजिल पर डाल लिया था । जिसकी शिकायत निगम को मिली थी। जिस पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक पोर्शन सील कर दिया है।