जालंधर: नगर निगम जालंधर ने अवैध निर्माण के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन ने शहर में पहले अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस जारी किए थे। लेकिन अवैध निर्माण करने वालों ने नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया और अपना काम जारी रखा।
इसके बाद निगम ने सीलबंदी का काम शुरु किया और कई अवैध भवनों और कॉमर्शियल परिसरों को बाहर नोटिस चिपका कर सील किया और मालिकों को नोटिस देकर आगाह किया कि वह अपनी इमारतों को निगम से नक्शा पास करवा कर और सीएलयू चेंज करवा कर वैध करवाएं। लेकिन किसी के सिर पर जूं नहीं रेंगी।
अब नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने एेसे अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ डिमोलिशन की कार्रवाई शुरू कर दी है। बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों ने आज सुबह तड़के गुलमोहर सिटी में तीन डबल स्टोरी निर्माणाधीन भवनों पर बुल्डोजर चलाया है।नगर निगम बिल्डिंग ब्रांच के एटीपी सुखदेव विशिष्ठ ने बताया कि जिन भवनों पर बुल्डोजरल कार्रवाई हुई है उनके मालिकान को पहले ही नोटिस जारी किया गया था और निर्माण कार्य निगम से स्वीकृति मिलने तक रोकने के लिए कहा गया था। लेकिन मालिकान नोटिस पर पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई।
उन्होंने बताया कि गुलमोहर सिटी में तीन निर्माणीधीन डबल स्टोरी घरों के अलावा एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स पर भी बुल्डोजर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि गुलमोहर सिटी में ही एक अवैध रूप से बनाए जा रहे कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स को गिराया गया है।