एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट में बढ़ते जाम को देखते हुए महिला पुलिस ने लिया एक्शन
अंबाला (कुलवीर दीवान): एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट में इन दिनों जाम की स्थिति बढ़ती जा रही है और लोगो को इस छोटे से रास्ते को पार करने के लिए काफी समय लग जाता है वही लोगों की समस्या का हल करने के लिए महिला पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दी। महिला पुलिस ने बाजार में आज पैदल गश्त करते हुए अवैध अतिक्रमण करने वालो पर करवाई की और चालान भी काटे। इस दौरान बाजार के बीचों बीच खड़े वाहनों को भी हटवाया और रास्ता क्लियर करवाया। अधिक जानकारी देते हुए महिला थाना एसएचओ ने बताया की आज उनके द्वारा फुटपाथ पेट्रोलिंग की गई है, जिसमे लोगों को क्राइम के प्रति जागरूक किया गया है और अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई भी की गई है और आगे भी ये अभियान जारी रहेगा।